*Tricity times morning news bulletin 25 October 2023*


Tricity times morning news bulletin 25 October 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आश्विन |आज है पापांकुशा एकादशी तथा भारत मिलाप दिवस !
साथ ही साथ आज है सभी राशियों के लिए सर्वदा शुभ मुहूर्त
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* पाप पर पुण्य की जीत’, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दीं दशहरे की शुभकामनाएं
*2* दशहरा पर नागपुर में RSS ने शस्त्र पूजन किया, भागवत बोले- कुछ लोग नहीं चाहते भारत में शांति हो, कट्टरता से उन्माद फैलता है
*3* शांत इलाके में अचानक आग कैसे लगी? मणिपुर हिंसा पर आरएसएस चीफ भागवत बोले- गृहमंत्री जाएं वहां
*4* नागपुर में दशहरे के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मणिपुर शांत था, अचानक आपसी फूट की आग कैसे लग गई? मणिपुर हिंसा के पीछे सीमा पार के आतंकवादी थे? मैतेई और कुकी समाज को किसने एक-दूसरे के सामने खड़ा किया? सीमावर्ती क्षेत्र है, वहां झगड़े हों, इसका किसको फायदा है? मणिपुर में झगड़ा निर्माण करने वाले बाहरी ताकत है क्या?”
*5* सोच-विचार कर अपना नेता चुनें’, संघ प्रमुख का दशहरा रैली के दौरान नागरिकों से अनुरोध
*6* उन्होंने ये भी कहा कि देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नहीं चाहते कि भारत उठ खड़ा हो. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भावनाएं भड़काकर वोट हासिल करने की साजिश रची जा रही है और इससे सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि समाज की स्थाई एकता अपनेपन से निकलती है
*7* संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दशहरा रैली को संबोधित करते हुए राम मंदिर का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘आयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है। 22 जनवरी को भगवान राम की स्थापना की जाएगी। उस दिन भी हम पूरे देश में अपने मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करेंगे
*8* रक्षा मंत्री ने सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाया, तवांग बॉर्डर पर शस्त्र पूजा की; सुरक्षाबलों से बोले- देश को आप पर गर्व
*9* ‘मैं अपने फैसले पर कायम हूं’, समलैंगिक विवाह पर US में खुलकर बोले CJI चंद्रचूड़
*10* मैं मोदी के साथ मंच साझा नहीं करूंगा, साथी भाजपा से इतना क्यों उखड़े मिजोरम CM जोरमथंगा
*11* ओडिशा CM के निजी सचिव पांडियन ने लिया रिटायरमेंट, 24 घंटे के अंदर कैबिनेट मंत्री बनाए गए, राज्य में मो-सरकार और 5T पहल के जनक कहे जाते हैं
*12* उतरप्रदेश: कौशांबी के बाद अब अंबेडकरनगर में पंडाल में डांस करते हुए गिरा युवक और मौत, मचा कोहराम
*13* श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को बंद किए जाएंगे, मंदिर समिति ने किया ऐलान
*14* इजराइल पहुंचे फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों, नेतन्याहू से मिलेंगे, बाइडेन बोले- पहले बंधक छोड़ो, फिर सीजफायर पर बात होगी; 24 घंटे में 436 फिलिस्तीनियों की मौत
*15* रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हार्ट अटैक, बेडरूम में फर्श पर गिरे मिले: रिपोर्ट
*16* अफ्रीका- बंग्लादेश:डिकॉक ने 47 गेंद में अर्धशतक जड़ा, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 35 ओवर में 196 रन था