भारत ने रचा इतिहास, टॉप 100 शतरंज खिलाड़ियों में पहली बार 7 भारतीय
भारतीय शतरंज के इतिहास में पहली बार सात भारतीय खिलाड़ियों ने दुनिया के टॉप 100 खिलाड़ियों में जगह बनाई है। के शशिकिरण ने फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट में पांचवें राउंड में रूस के व्लादिमीर फेडोसीव को हराकर यह उपलब्धि संभव बनाई। इस जीत से शशिकिरण की रेटिंग 2649 पहुंच गई और वे इस लिस्ट में शामिल हो गए।
मनप्रीत को भी मिलेगा खेल रत्न, खेल मंत्रालय ने 35 अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को मंजूरी दी
विश्वनाथन आनंद (2751), विदित गुजराती (2727), पी.हरिकृष्णा (2718), निहाल सरीन (2659), एसएल नारायणन (2658) और बी अधिबान (2653) टॉप 100 में शामिल छह अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष डॉ संजय कपूर में इस उपलब्धि पर कहा, ”यह भारत के लिए गौरव का क्षण है। हमने शतरंज की दुनिया के टॉप देशों में अपनी जगह पुख्ता की है।”
बता दें कि रूस के 23 खिलाड़ी टॉप 100 में शामिल हैं, जबकि अमेरिका के 10, चीन के नौ और यूक्रेन-भारत के सात-सात खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं। रूस के टॉप 10 खिलाड़ियों की औसत रेटिंग 2731, अमेरिका की 2712, चीन की 2699 और भारत की 2671 है।