पेट्रोल-डीजल पर 10 रुपए तक की राहत, जानिए क्या होगी दिवाली के दिन की रेट लिस्ट
दिवाली से एक दिन पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत दी है। दरअसल, सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में भारी कटौती की है। इस कटौती के बाद पेट्रोल के दाम 5 रुपए और डीजल के भाव 10 रुपए कम हो जाएंगे।
चेक करें नई रेट लिस्ट: अगर आज यानी 3 नवंबर के भाव पर ही पेट्रोल और डीजल के दाम रह जाते हैं तो 4 नवंबर यानी गुरुवार की नई कीमत कुछ इस तरह होगी।फिलहाल, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपए प्रति लीटर पर है। कल यानी 4 नवंबर को पेट्रोल 5 रुपए सस्ता हो जाएगा। इसके बाद दिल्ली में नई कीमत 105.04 रुपए हो जाएगी।
इसी तरह, डीजल की बात करें तो फिलहाल दिल्ली में कीमत 98.42 रुपए प्रति लीटर है। इसकी नई कीमत 88.42 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि राज्य सरकारें भी वैट में कटौती करेंगी। अगर ऐसा होता है तो अलग- अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम पर और ज्यादा राहत मिलेगी।
किन लोगों को मिलेगी राहत: पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क की कटौती के बाद महंगाई से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, डीजल पर उत्पाद शुल्क कम होने का सीधा फायदा किसानों को मिलने की उम्मीद है। रबी सीजन को देखते हुए किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें कि रबी सीजन में किसानों को डीजल के बढ़े हुए दाम से खेती करने में ज्यादा परेशानी हो सकती थी।