ट्राइसिटी टाइम्स मॉर्निंग न्यूज़ ब्रीफ लाइंस*
अमेरिका की फ्रीडम पेट में अंधाधुंध फायरिंग।
पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर के सामने छोड़े काले गुब्बारे।
उपराष्ट्रपति का चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
मुसेवाला के कातिल हवा में हथियार लहराते हुए दिखाई दिए।
होटल और रेस्टोरेंट सर्विस चार्ज अदा करने पर मजबूर नहीं कर सकेंगे होटल मालिक ।
कन्हैया के कातिलों का अजमेर से विदेश भागने का प्लान था।
अमरावती मर्डर से पहले डर गया था मास्टरमाइंड इरफान पहले भी दो बार सिर काटने की कोशिश की थी ।
मोहाली एयरपोर्ट स्टेशन के पास में मांस दुकाने खोलने पर लगाई गई पाबंदी।
मोहाली, सौ ग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक मिला तो ₹2000 जुर्माना होगा अगर 5 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक मिला तो ₹20000 होगा जुर्माना ।
चंडीगढ़ पीजीआई जाने की जरूरत नहीं शिमला में ही मिलेगी स्पेशल ट्रीटमेंट नए ब्लॉक में 11 डीपार्टमेंट होंगे शिफ्ट ।
हिमाचल में नए सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए दोबारा मांगे गए आवेदन 11 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन ।
शिमला कांग्रेस होने लगी एकजुट एआईसीसी सचिव विभिन्न गुटों को कर रहे इकट्ठा।
चंडीगढ़ सिप्पी सिधु हत्याकांड में कल्याणी आज होंगी पेश।
चंडीगढ़, आईलेट्स कोचिंग इंस्टिट्यूट पर कार्रवाई 90 दिनों के लिए लाइसेंस सस्पेंड किया गया।
चंडीगढ़ चोरों से परेशान लोगों ने किया जाम पार्षद की गाड़ी की बैटरी भी चोरी हुई ।
चंडीगढ़ के निजी अस्पताल ऑक्सीजन की डिमांड पूरी करने में सक्षम ऑक्सीजन प्रबंधन में देश में सर्वश्रेष्ठ शहर बना चंडीगढ़।