Tricity times morning news bulletin 29 January 2025
PM Modi and Amit Shah have mourned the loss of lives


Tricity times morning news bulletin 29 January 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 जनवरी, 2025 बुधवार माघ माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष अमावस्या, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, पौष |आज है अमावस्या तथा मौनी अमावस्या, आज चन्द्रमा मकर राशि में संचार करेगा और अमावस्या के बावजूद अत्यंत शुभ मुहूर्त बनाएगा
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) महिला से मारपीट मामले में गसोता मंदिर परिसर में स्थानीय महिलाओं ने किया प्रदर्शन…
हमीरपुर के साथ लगते गसोता मंदिर कमेटी प्रधान ने स्थानीय गौशाला में कार्यरत महिला कर्मचारी की डंडे के साथ की है मारपीट, हमीरपुर पुलिस थाना स्टाफ द्वारा कार्यवाही में आनाकानी तथा यथोचित कार्रवाई अंजाम ना देने से क्षुब्ध क्षेत्र की महिलाओं ने लगाए प्रधान दुनी चंद मुर्दाबाद के नारे
अब सभी महिलाएं अपने महिला आयोग के पास जाएंगी
2) दो माह के नवजात बच्चों को गोदी में उठाए धरना देने पहुंचीं महिलाएं, ढली कुफरी एरिया से तयबजारियों को जिला प्रशासन द्वारा हटा दिए जाने के निर्णय के विरुद्ध डीसी ऑफिस शिमला के प्रांगण में किया गया है प्रदर्शन
3) हमीरपुर-सुजानपुर-वाया थुरल भवारना मारंडा तक 60 किलोमीटर सड़क मार्ग होगा डबल लेन, 183 करोड़ की डीपीआर केंद्रीय भूतल विभाग क़ो भेजी गई ! …..स्वीकृति मिलने के बाद शुरू तत्काल होगा काम
4) डी,सी ऑफिस हमीरपुर में पार्किंग ठेकेदार ने मचाया आर्थिक उत्पात
कार पार्किंग में अब वाहन पार्क करना हो गया महंगा। प्रति घन्टा के हिसाब से कर दिया है शुल्क… ठेकेदार ने पार्किग फीस में की असामान्य वृद्धि।1 फरवरी2025 से शुरू हो जाएंगे बढ़े हुए पार्किंग शुल्क ।
5) ऊना… चिंतपुर्णी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी जा घुसी सड़क किनारे की दुकानों में ! किसी को भी हताहत होने की संभावना नहीं वाहन नम्बर PB02As 0322
6) लाहुल स्पीति… फोटोग्राफी तथा वीडियो रिलें बनाने के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे हैं पर्यटक ! मस्ती के चक्कर में खतरे से भरी चंद्रा नदी में उतर रहे , दे रहे जानलेवा हादसों को आमंत्रण ! प्रशासन बना मूक दर्शक
Tricity times news
1) ‘8-10 करोड़ लोग महाकुंभ में मौजूद, दबाव है लेकिन स्थिति नियंत्रण में…’, श्रद्धालुओं से CM योगी ने की ये अपील
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरी अपील है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, संयम से काम लें. ये आयोजन सभी लोगों का है. प्रशासन उनकी सेवा के लिए तत्परता से लगा हुआ है. कोई भी अफवाह फैलाने का प्रयास करेगा
2) रेलवे स्टेशन बंद, हाइवे पर बैरिकेडिंग…महाकुंभ में भगदड़ के बाद क्राउड मैनेजमेंट के लिए प्रशासन अलर्ट
3) महाकुंभ भगदड़: प्रयागराज जा रहीं स्पेशल ट्रेनें कैंसिल नहीं, रेलवे की आई सफाई
4) DeepSeek को जोड़कर फंसा Perplexity AI, डेटा चीन भेजने का आरोप
5) गाजियाबाद: घने कोहरे के बीच दर्जनभर वाहन टकराए, 6 से ज्यादा लोग घायल
6) पढ़े लिखे मूर्ख… ‘अफ्रीका में सोने की खान है…’मेट्रोमोनियल साइट पर मिले ‘दूल्हे’ ने अहमदाबाद की सोफ्टवेयर प्रोफेशनल युवती से ठगे 13 लाख
7) थोड़ी देर में संगम में अखाड़ों का अमृत स्नान, तीनों शंकराचार्य 11 बजे स्नान करेंगे
8) प्रयागराज में 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद: CM योगी
9) दिल्ली : बुराड़ी में 5 मंजिला बिल्डिंग ढहने के 32 घंटे बाद मलबे से सुरक्षित निकला 4 लोगों का परिवार
10) भयंकर आर्थिक संकट में घिरता जा रहा है पंजाब …. सुखबीर बादल
