Morning news

*Tricity times morning news bulletin 18 December 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 18 December 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 दिसम्बर, 2022 रविवार पौष माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष दशमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) अरुणाचल के तवांग में चीन के साथ तनातनी के बीच कल PM मोदी का नॉर्थ-ईस्ट दौरा, अमित शाह भी रहेंगे मौजूद

2) LAC पर भारत का मजबूत नियंत्रण, जनरल कलिता बोले- देश की रक्षा के लिए सेना तैयार

3) राजनाथ सिंह का चीन को संदेश, कहा- भारत का लक्ष्य सुपर पावर बनना, पर किसी की जमीन नहीं कब्जाएंगे

4) चाहे गलवान हो या तवांग, सेना ने शौर्य दिखाया, जितनी तारीफ करें उतनी कम- राजनाथ

5) तवांग झड़प: राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को दिया जवाब, बोले- हर बार मंशा पर संशय मेरी समझ से परे ! राहुल गांधी जिम्मेदारी से बयान देना कब सीखेंगे

6) 2024 तक अमेरिका की बराबरी कर लेगा भारत, भारत की सड़कों पर नितिन गडकरी का दावा

7) 11 दोषियों की रिहाई पर पुनर्विचार नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की बिलकिस बानो की याचिका

8) दिल्ली यूनिवर्सिटी: अटल बिहारी वाजपेयी, अरुण जेटली और अमर्त्य सेन के नाम पर होंगे DU के नए कॉलेज और सेंटर्स, शिक्षा मंत्रालय की हरी झंडी

9) देश में बन रहे 300 तरह के हथियार, ये है आत्मनिर्भर भारत- राहुल के बयान पर मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा

10) ‘राहुल गांधी का चरित्र जयचंद वाला…’, सेना पर बयान को लेकर BJP ने साधा कांग्रेस पर निशाना

11) सीतारमण ने दिया संकेत, सार्वजनिक खर्च के जरिये वृद्धि को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगा बजट

12) वित्त मंत्री की अध्यक्षता में GST Council की बैठक आज, गैर-अपराधीकरण और टैक्स चोरी पर चर्चा संभव

13) भारत जोड़ो यात्रा का आज विश्राम का दिन, कल राजस्थान में ‘दौसा जिले से सुबह फिर शुरु होगी यात्रा’
14) गहलोत ने सरकार की चौथी वर्षगांठ पर सियासी विरोधियों को ललकारा,गहलोत बोले- 4 साल बेमिसाल

15) गहलोत सरकार के 4 वर्ष पूरे: सीएम गहलोत ने कहा- हमारी चिंरजीवी योजना आम लोगों के लिए वरदान

16) राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे होने पर वसुंधरा राजे ने दी ‘0’ मार्किंग, कहा- झगड़ों से फुर्सत नहीं
17) CM नीतीश ने बीजेपी को घेरा, कहा- कल तक साथ थे, तो शराबबंदी का समर्थन, अब अलग हो गए तो हंगामा

18) शिंदे सरकार के खिलाफ MVA का विरोध प्रदर्शन, उद्धव ठाकरे और अजीत पवार शामिल, वलसे पाटिल बोले- इतिहास को बदलने की न करें कोशिश

19) “चीन में कोरोना से 10 लाख लोगों की हो सकती है मौत, दवा की दुकानों में लगी लंबी कतारे”

20) आम आदमी पार्टी गुजरात में नहीं चल रहा सब ठीकठाक !
दिल्ली से सम्पर्क साधने पर AAP विधायकों के फोन नहीं उठाए जा रहे.! हर समस्या पर दिया जा रहा गोलमोल जवाब!

ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार

1))) पंजाब पुलिस ने लौटाई सिद्धू मुसेवाला की थार गाड़ी, पिस्तौल, उनके कपड़े और फोन

 

2))) मुख्यमंत्री मनोहर लाल का राहुल गांधी पर करारा हमला

राहुल गांधी ने एक बार फिर दिया अपरिपक्व बयान।

राहुल गांधी को देश और देश की भावनाओं से कोई मतलब नहीं।

जिस वक्त हमारे सैनिक चीन को ज़ोरदार और असरदार जवाब दे रहे है ऐसे में राहुल गांधी का ये बयान सेना और पूरे देश के मनोबल को तोड़ने वाला बयान।

3))) पंचकूला -भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिसको पूरा विश्व सम्मान की दृष्टि से देखता है उनके खिलाफ पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा दिये गए तर्कहीन, घटिया व शर्मनाक बयान के विरोध में देशव्यापी रोष प्रदर्शन के फलस्वरूप जिला भाजपा पंचकूला के कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह चोंक पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के पुतले की जूतों से पिटाई कर के उसको फूंका गया।

4))) पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत के विरुद्ध दिएगए शर्मनाक बयान के विरुद्ध भाजपा सिरसा द्वारा महामंत्री अमन चोपड़ा, प्रदेश BJPYM के उपाध्यक्ष रोहित मेहता के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया गया एव पाकिस्तान का पुतला जला कर रोष प्रकट किया गया

5))) सावधान! विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का फरमान चीनी से 20 हजार गुना ज्यादा मीठे शुगर-फ्री स्वीटनर्स, इनसे मोटापे, डायबिटीज और दिल की बीमारी का खतरा

ज्यादा मीठा सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. ऐसे में लोग अक्सर शुगर-फ्री स्वीटनर्स की तरफ रुख करते हैं. 2021 में शोधकर्ताओं ने हॉन्गकॉन्ग में बिकने वाले खाने की चीजों की जांच की तो पता चला कि च्युइंग गम और कोल्ड ड्रिंक्स के अलावा सलाद ड्रेसिंग, ब्रेड, इंस्टेंट नूडल्स और कई चिप्स में भी स्वीटनर्स मौजूद हैं. ये चीजें हमारे खाने का सामान्य हिस्सा बन गई हैं.

अमेरिका में इस्तेमाल होने वाला एक स्वीटनर एडवांटेम चीनी से 20 हजार गुना ज्यादा मीठा होता है. चीनी कम या न खाने के पीछे 3 सबसे बड़ी वजह हैं- वजन बढ़ना, डायबिटीज और टूथ डिके की समस्या. इंटरनेशनल स्वीटनर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, डायबिटीज के पेशेंट्स स्वीटनर्स का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि माना जाता है कि इसका ब्लड शुगर लेवल पर कोई असर नहीं होता है.

वजन कम करने के लिए लोग शुगर-फ्री स्वीटनर्स लेते हैं, क्योंकि इनमें कैलोरी नहीं होती है. वहीं चीनी के उलट, इससे टूथ डिके की दिक्कत भी नहीं होती है. हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादा स्वीटनर्स टाइप-2 डायबिटीज और दिल से जुड़ी बीमारी का कारण बन सकते हैं. इसके साथ ही वजन भी बढ़ता है. वहीं स्टीविया नाम के स्वीटनर को रोज खाने से बच्चों के दांत भी खराब होने का खतरा होता है. जो बच्चे रोज 250 मिलीलीटर से ज्यादा शुगर-फ्री स्वीटनर वाले ड्रिंक्स पीते हैं, उनमें दांत में दर्द होने की संभावना बाकी बच्चों से ज्यादा होती है.

WHO के ड्राफ्ट गाइडेंस में कहा गया है कि शुगर-फ्री स्वीटनर को वजन कम करने, डायबिटीज और हार्ट डिसीज या एक मरीज से एक दूसरे में फैलने वाली बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. इनके इस्तेमाल से उल्टा असर होता है..

6))) चीन में कोरोना से 10 लाख मौत होने का अनुमान, अंतिम संस्कार के लिए लग रही लंबी-लंबी कतारें, अप्रैल में आएगा पीक

चीन में कोरोना से होने वाली मौतों के बारे में जारी हुई एक रिपोर्ट ने चीन की चिंताएं बढ़ा दी हैं. अमेरिका के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवेलुएशन’ ने अनुमान लगाया है कि 2023 तक चीन में कोरोना के कारण 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होगी. ये अनुमान चीन में कोविड प्रतिबंधों के खात्मे के बाद की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लगाए गए हैं.

अनुमान के मुताबिक, चीन में अप्रैल की शुरुआत में कोरोना मामलों का पीक आएगा. उस समय तक मौतों की संख्या 3 लाख 22 हजार तक पहुंचने की आशंका है. आईएचएमई के डायरेक्टर क्रिस्टोफर मुर्रे के अनुसार अप्रैल तक चीन की एक तिहाई जनसंख्या को कोरोना का संक्रमण हो चुका होगा.

आईएचएमई ने अनुमान लगाने के लिए चीनी राज्यों और हांगकांग में हुए ओमिक्रोन आउटब्रेक के डाटा का इस्तेमाल किया. चीन अपने यहां होने वाली मौतों की संख्या को स्पष्ट रूप से नहीं बताता है इसलिए हांगकांग के आंकड़ों को लिया गया. इसके अलावा वैक्सीनेशन रेट को भी ध्यान में रखा गया. हालांकि दूसरे कई विशेषज्ञों का मानना है कि चीन में कोरोना मामलों का पीक जनवरी में आएगा. वहां की 60% जनता कोरोना से संक्रमित होगी. पीक में उम्रदराज लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे.

चीन की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के अनुसार कोविड प्रतिबंध हटाए जाने के बाद से अब तक कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. चीन सरकार के अनुसार कोरोना की वजह से 3 दिसंबर के बाद एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. वहीं दूसरी तरफ चीन की राजधानी बीजिंग में अंतिम संस्कार के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. डोंगजिआओ अंत्येष्टि केंद्र के एक कर्मचारी ने रॉयटर्स को बताया कि बाहर लाशों की लंबी लाइन लगी हुई है. यह कहना मुश्किल है कि सबका नंबर कब तक आ पाएगा..

7))) राहुल के बयान पर BJP का हमला जारी, राजनाथ बोले- सेना ने करिश्मा किया, CM योगी ने शर्मनाक बताया, रिजिजू 3 साल पुरानी फोटो डालकर घिरे, कांग्रेस बोली- गजब फर्जीवाड़ा है

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारत और चीन की सेना के बीच हुई झड़प पर सियासी बवाल जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि बॉर्डर के नजदीक चीनी कंस्ट्रक्शन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. उन्होंने कहा- चीन डोकलाम में जामफेरी रिज तक निर्माण कर रहा है. इससे नॉर्थ ईस्ट के प्रवेश द्वार सिलीगुड़ी कॉरिडोर को खतरा है. प्रधानमंत्री जी, चीन पर चर्चा कब होगी?

इस पर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि राहुल गांधी का बयान मनोबल तोड़ने वाला है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. भारतीय सेना शौर्य और पराक्रम की प्रतीक है. जब-जब देश पर संकट आया, भारतीय सेना मुस्तैदी के साथ देश की सुरक्षा में लगी रही. नड्डा ने यह भी कहा, हम जानते हैं कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने कांग्रेस पार्टी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे. हम जानते हैं कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी दूतावास ने किस तरह से आर्थिक मदद और फंडिंग दी है. शायद यही वजह है कि राहुल गांधी बार-बार चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. उन्होंने कहा, जब भारतीय सेना डोकलाम में थी, तब राहुल गांधी ने चुपचाप चीनी दूतावास में चीन के अधिकारियों से मुलाकात की थी. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा पर सवाल उठाए थे. इससे साबित होता है कि वह भारत की भाषा नहीं बोलते हैं. मैं ऐसे बयानों की निंदा करता हूं, यह देश के प्रति राहुल गांधी की मानसिकता को दर्शाता है. उधर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा- यह सेना के शौर्य पर सवाल है. हमने विपक्ष में नेताओं की मंशा पर कभी सवाल नहीं उठाया. हमने सिर्फ नीतियों के आधार पर बहस की है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि संसद में मैंने जो कहा है, उससे अलग बात नहीं कहूंगा. गलवान हो या तवांग, हमारे रक्षा बलों ने अपनी वीरता और पराक्रम को साबित किया है. सेना ने अपने साहस से बॉर्डर पर करिश्मा किया है. उन्होंने आगे कहा कि हमने विपक्ष में नेताओं की मंशा पर कभी सवाल नहीं उठाया. हमने सिर्फ नीतियों के आधार पर बहस की है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चीन मसले पर राहुल के दिए बयान पर कहा है कि 1962 याद कर लो. चीन ने भारत के कितने क्षेत्र पर कब्जा किया था. राजीव गांधी के समय पिद्दी-पिद्दी से देश भी डराते थे. आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं. एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण उनके नेतृत्व में हो रहा है. अगर किसी ने आंख उठाकर हमारे देश की तरफ देखने की हिम्मत की, चीन ने भी की थी, तो हमारी सेना ने चीन के सैनिकों की गर्दन तोड़कर चीन की सीमा में वापस फेंका था. हमारी सेना का अपमान न करे, केवल बातें न करें. अब भारत की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता.

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के बयान को अमर्यादित बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान बचकाना, देश विरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला और देश की बहादुर सेना को अपमानित करने वाला है. हम उनके इस बयान की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि जब पूरा देश और दुनिया ये कह रही है कि हमारी बहादुर सेना ने चीन को करारा जवाब दिया है तो इस तरह का बयान देना शर्मनाक है.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू सैनिकों से मुलाकात करने की एक तस्वीर शेयर कर विवादों में घिर गए हैं. कांग्रेस ने उनके टि्वटर के इस फोटो पोस्ट को तीन साल पुराना बताया है. कांग्रेस के प्रवक्ता BV श्रीनिवास ने दोनों फोटो को एक साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि 2019 की तस्वीर का इस्तेमाल कर 2022 में सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज ट्वीट करके सैनिकों से मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने तवांग को पूरी तरह सुरक्षित बताया. उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में यांग्त्से क्षेत्र भारतीय सेना के बहादुर जवानों की पर्याप्त तैनाती के कारण अब पूरी तरह से सुरक्षित है..

8)))सुशासन बिहार में जहरीली शराब से मौतों पर नीतीश कह रहे हैं शराब पियोगे तो मरोगे ही, 1 पैसा मुआवजा नही देंगे, लेकिन अवैध शराब पर रोक की ज़िम्मेदारी किसकी?

बिहार के छपरा के आस- पास गाँवों में अवैध शराब पीने से अब तक लगभग 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार की ओर से आधे से भी कम मौतें क्यों बताई जा रही है, इसका राज भी खुल गया है. दरअसल, मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने ले जा रहे परिजन को पुलिस धमका रही है. कह रही है कि पोस्टमार्टम कराओगे तो खुद ही फँस जाओगे, क्योंकि बिहार में शराबबंदी लागू है. गाँव में ही अंतिम संस्कार कर दीजिए और मौत का कारण ठण्ड बताइए. ऐसा करने से 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता भी मिल जाएगी.

इस तरह डरा- धमकाकर पुलिस ने कई लोगों का अंतिम संस्कार गाँवों में ही करवा दिया है. यही वजह है कि ये अधिकांश मौतें सरकारी रिकॉर्ड पर आ ही नहीं रही है. उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के हंगामे के बाद कहा था कि जब शराब पर बंदिश है तो लोग पी क्यों रहे हैं? पीएंगे तो मरेंगे. बात सही भी है क्योंकि अवैध शराब तो अवैध है. उसमें किसने क्या मिलाया कौन जाने?

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि राज्यभर में शराबबंदी लागू है, तब अवैध शराब की बिक्री को रोकने की ज़िम्मेदारी किसकी है? जो पुलिस मरे हुए लोगों को धमकाकर पोस्टमार्टम नहीं कराने दे रही है, वही पुलिस अवैध शराब की बिक्री को क्यों नहीं रोकती? ऐसा तो है नहीं कि ज़िले में या कहीं भी अवैध शराब बेची जा रही हो और पुलिस को पता ही नहीं हो!

सरकार ने तो शराबबंदी अच्छे प्रयोजन से ही लागू की थी, लेकिन उसे लागू करने वाली नौकरशाही, पुलिस और अन्य ज़िम्मेदार लोग सख़्ती से अमल क्यों नहीं कर पा रहे हैं? कहीं ऐसा तो नहीं कि पुलिस ही सरकार की आँखों में धूल झोंक रही हो! हो सकता है अवैध शराब बेचने वाले सरगनाओं से पुलिस द्वारा लम्बी-चौड़ी बंदी ली जा रही हो, और इसी वजह से धड़ल्ले के साथ बिक्री हो रही हो.

शराबबंदी लागू करना अच्छा निर्णय है लेकिन इसे सख़्ती से लागू करवाना भी सरकार की ही ज़िम्मेदारी है. पुलिस वाले जब तक अपने इलाक़ों में इसकी बिक्री होने देंगे या ज़िम्मेदारी निभाने से मुँह फेर लेंगे, तो अवैध शराब इसी तरह बिकती रहेगी और लोग मरते रहेंगे..

9))) शाहरुख खान पर अब इस्लामिक संगठनों ने भी गिराई गाज

इस्लाम का मजाक नहीं उड़ाने देंगे’, उलेमा बोर्ड ने कहा- अश्लीलता फैला रही ‘पठान’

10)))मुख्तार अंसारी : बाहुबली मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, अब लखनऊ के पॉश इलाके में 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क

11))) ‘तवांग पूरी तरह से सुरक्षित’, अरुणाचल में सैनिकों से मुलाकात कर बोले किरण रिजिजू

12))) यूपी: संभल में LPG रूम हीटर से दम घुटने से पति-पत्नी की मौत

13))) सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की बिलकिस बानो की रिव्यू पिटीशन, 11 दोषियों की रिहाई का मामला

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button