Uncategorized

*समाज में अच्छा कार्य करें तभी सैन्य जवानों का बलिदान सार्थक होगा: कुलपति प्रो.एच.के. चौधरी*

1 Tct
Tct chief editor

समाज में अच्छा कार्य करें तभी सैन्य जवानों का बलिदान सार्थक होगा: कुलपति प्रो.एच.के. चौधरी
विजय दौड़ का आयोजन, सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ
पालमपुर, 18 दिसंबर। चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में रविवार को आप्रेशन विजय में बलिदान हुए सैन्य जवानों के सम्मान में विजय दौड़ का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो.एच.के.चौधरी ने विजय दौड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके उपरांत आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो.एच.के.चौधरी ने कहा कि समाज में अच्छा कार्य करें तभी सैन्य जवानों का बलिदान सार्थक होगा। युवा वर्ग सैन्य जवानों के बलिदान को समझें और उनके प्रति अपने भाव को प्रकट करें। समाज कैसे सजग होगा यह संदेश देना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह समाज के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए अचानक से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करेें और स्थानीय लोगों को भी उसमें अपने साथ जोड़े।
छात्र कल्याण अधिकारी डाक्टर डेजी बसंदराय ने विजय दौड़ को लेकर बताया कि प्रशासनिक खंड से आरंभ हुई इस दौ़ड़ में विद्यार्थियों ने परिसर से होते हुए टांडा,राजपुर चौक से होते हुए पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान महाविद्यालय से चढ़ियार रोड़ होते हुए वापस विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचा गया। राष्ट्रीय कैडेट कोर ;एनसीसीद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना ;एनएसएसद्ध के स्वयंसेवियों, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भी इसमें अपनी भागीदारी दर्ज करवाई।
इसके अतिरिक्त कुलपति प्रो.एच.के.चौधरी ने कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के सात दिवसीय एनएसएस कैंप का भी उदघाटन किया। यह आयोजन ग्राम पंचायत ननाहर में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में अनुसंधान निदेशक डा.एस.पी.दीक्षित, प्रसार शिक्षा निदेशक डा.वी.के.शर्मा,कृषि महाविद्यालय के डीन डा.डी.के.वत्स, उपछात्र कल्याण अधिकारी डा. अंजली सूद, एनसीसी अधिकारी डा. अंकुर शर्मा,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. दीपिका व डा. पवन कुमार समेत संविधिक अधिकारी, शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button