Morning newsताजा खबरेंदेश

#Pamban Rail Bridge. Tricity times morning news bulletin 06 April 2025

PM Modi Inaugurate Pamban Rail Bridge

 

Tct

Tricity times morning news bulletin 06 April 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 अप्रैल, 2025 रविवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, चैत्र |आज है स्वामीनारायण जयंती, श्री महातारा जयंती तथा राम नवमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times

हिमाचल प्रदेश में माननीयों द्वारा अपने वेतन भत्तों आदि में भारी वृद्धी के बाद अब सरकार द्वारा एक और झटका, हिमाचल प्रदेश में अब 10 रुपये लगेगा न्यूनतम बस किराया !

Tricity times news

*1* श्रीलंका ने पीएम मोदी को दिया ‘मित्र विभूषण सम्मान’, प्रधानमंत्री बोले- ये करोड़ों भारतीयों का सम्मान

*2* PM मोदी का श्रीलंका में तोपों की सलामी से स्वागत, राष्ट्रपति दिसानायके से मिलने पहुंचे; दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई

*3* पीएम मोदी-दिसानायके वार्ता: ऊर्जा, रक्षा और सहयोग के नए आयाम, त्रिंकोमाली बनेगा ऊर्जा का केंद्र,देश निर्माण में समुद्री क्षेत्र की अहम भूमिका, इसे मजबूत करना जारी रखेंगे’, पीएम मोदी का बयान

*4* श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा कि ‘भारत और श्रीलंका के बीच बहुत गहरी दोस्ती है। हम ऐसे पड़ोसी हैं जिनके बीच गहरे ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध हैं और ये संबंध लंबे समय से चले आ रहे हैं। हमारे संबंध साझा मूल्यों, आपसी सम्मान और समान हितों पर आधारित हैं।

*5* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनवमी पर तमिलनाडु में भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज का उद्घाटन करेंगे, जिसमें एक ट्रेन और जहाज को हरी झंडी दिखाई जाएगी। अमृत बेला उद्घाटन के बाद पीएम 8,300 करोड़ रुपये की विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

*6* पाकिस्तानी घुसपैठिए को सीमा पर मार गिराया, BSF जवानों ने घुसपैठिए को दी चेतावनी, नहीं माना तो गोली मारकर किया ढेर

*7* वक्फ बिल पर न्यायिक लड़ाई शुरू, तीन याचिकाएं दाखिल, AAP विधायक, कांग्रेस और AIMIM सांसद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे; समर्थन करने वाले शाहनवाज हुसैन को धमकियां

*8* BJP नेता शाहनवाज हुसैन का बड़ा दावा, ‘वक्फ बिल के पास होने के बाद मिल रहीं धमकियां, ऐसे लोगों की पहचान करा हूं,और ऐसी धमकियों से में डरने वाला नहीं हूं

*9* मस्जिद या कब्रिस्तान को नहीं होगा कोई नुकसान; BJP ने गिनाए वक्फ बिल के फायदे, एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में रविशंकर प्रसाद ने कहा, कोई मस्जिद, पूजा स्थल या कब्रिस्तान को कोई नुक़सान नहीं होगा, अमृत बेला यह बिल वक्फ बोर्डों में अधिक पारदर्शिता लाएगा,और वक्फ की संपत्तियों के उपयोग को लेकर बेहतर निगरानी प्रदान करेगा

*10* पूर्व कानून मंत्री प्रसाद ने कहा कि इस विधेयक के जरिए मुस्लिम महिलाओं और समुदाय के हाशिए पर पड़े समूहों को सशक्त करेगा और समुदाय की विधवाओं और हाशिए पर पड़े लोगों की मदद करेगा

*11* जयपुर की विशेष अदालत ने बम धमाकों के 4 आरोपियों को दोषी ठहराया, ब्लास्ट में मारे गए थे 71 लोग

*12* देशभक्ति फिल्मों के आइकन मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ विदाई; अमिताभ समेत कई सितारे पहुंचे

*13* आज पहला मैच, CSK vs DC: दिल्ली अब तक टूर्नामेंट में अजेय, धोनी कर सकते हैं कप्तान, दूसरा मैच, PBKS vs RR: पंजाब ने सीजन के दोनों मुक़ाबले जीते, राजस्थान के सैमसन बतौर कप्तान मैदान में उतरेंगे

*14* दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक, कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट; IMD ने बताया, दक्षिण भारत में कुछ जगह बारिश की संभावना

*15* ट्रम्प ने कहा- चीन का कदम गलत और घबराहट भरा, अमेरिकी टैरिफ के जवाब में बीजिंग ने भी लगाया 34% टैरिफ , 10 अप्रैल से होगा लागू

Bmj
Bmj
Bmj
Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button