ChandigarhBreaking newsHimachalJ & Kताजा खबरें

18 दिसम्बर को आई.टी.आई. दाड़ी (जिला कांगड़ा)में होंगे साक्षात्कार, भरे जाएंगे 50 पद,

Bksood chief editor

Bksood chief editor

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अलकेम लैबॉरेटरीज़ लिमिटेड, बद्दी द्वारा आई.टी.आई दाड़ी में 18 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे ट्रेनी वर्कमेन (प्रॉडक्शन फार्मा) के 50 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई. से डिप्लोमा ऐलोपैथी फार्मासिस्ट, मकेनिकल, इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रॉनिक्स, फिटर रखी गई है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए वेतनमान दो लाख रुपए प्रतिवर्ष व कम्पनी द्वारा निःशुल्क आवास, कार्यस्थल पर आने व जाने तथा मुफ्त मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच है और जिन्होंने वर्ष 2019, 2020 तथा 2021 में आईटीआई पास की है, वह अभ्यार्थी अपने मूल प्रमाण-पत्रों सहित आईटीआई दाड़ी में उपस्थित होकर कम्पनी द्वारा आयोजित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार में कोई भी यात्रा भत्ता अथवा अन्य देय नहीं होगा। आवेदन अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01795668999-207, 08628099881 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button