Shimla/Solan/Sirmour
*बड़ोग (सोलन ) में हुई भारी बर्फबारी पर्यटकों का लगा तांता*
Bksood chief editor

पर्यटन स्थल बड़ोग में कई वर्षों बाद इतनी ज्यादा बर्फबारी हुई है लेकिन बिजली पानी के ना होने से बड़ी दुश्वारियां भी बढ़ी है,फिर भी पर्यटक लोग चंडीगढ़ और पंजाब के अन्य भागों से यहां पर बर्फ का नजारा लेने आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ पंजाब हरियाणा के नजदीक होने के कारण बड़ोग में बहुत अधिक टूरिस्ट आते हैं तथा वीक ऐंड में पर्यटकों का खूब जमावड़ा लगा रहता है। आज से कुछ दशक पहले यहां पर खूब बर्फबारी होती थी परंतु इस बार फिर से अच्छी बर्फबारी हुई है जिससे यहां पर पर्यटकों की भीड़ जमना शुरू हो गई है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=5502392356444043&id=100000199996478


बड़ोग से अजय भट्टी की रिपोर्ट




