*पुलवामा शहीदों को सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री संगठन एवं सैनिक लीग पालमपुर ( हिमाचल प्रदेश ) में नेता जी सुभाष चंद्र बोस चौक के नजदीक सैनिक लीग में शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया।*
Anil Sood tct
पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि
14 फरवरी 2022 को सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री संगठन एवं सैनिक लीग पालमपुर ( हिमाचल प्रदेश ) में नेता जी सुभाष चंद्र बोस चौक के नजदीक सैनिक लीग में शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया।
, 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला किया था। जिससे सीआरपीएफ के 40 सैनिक शहीद और 70 सैनिक बुरी तरह जख्मी हुए थे । उनमें नाणा के धेवा गाव के जवाली ,कागडा हिमाचल सपुत तिलक राज भी शहीद हुए थे ) उस समय पूरे देश में इस कायराना हमले के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे । आतंकी हमले के 12 दिन बाद कि हमारी सशस्त्र सेनाओं ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उनके सभी शिविरों को तबाह कर सैकड़ों आतंकवादियों को मार कर उनको इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था।
इस समारोह में मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा ,पैरामिलिट्री संगठन के प्रदेश पेट्रोन एम एल ठाकुर , पालमपुर अध्यक्ष श्री सी एस खरवाल ,सैनिक लीग के अध्यक्ष सी डी गुलेरिया विशेष रुप से उपस्थित रहे ओर सभा को संबोधित किया मेज़र जनरल जी ने संबोधन करते हुए बताया कि बतन के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान करने वालो की शहादत को हमेशा याद किया जाएगा ओर नमन किया जाता रहेगा।
देश में पैरामिलिट्री के सदस्य शोर्य साहस जज्बे के साथ सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा अपनी सेवा देते हैं।
1965 में सरदार पोस्ट मे सीआरपीएफ की दो कंपनियों ने पाकिस्तान के मिलिट्री ब्रिगेड को अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए पीछे मुड़ने के लिए मजबूर कर
दिया था ,आज भी देश में आतंकवादियों से अलगाववादियों से सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के बहादुरी का प्रदर्शन कर रहे हैं।
*आई टी