*Tricity times news morning news ट्राईसिटी टाइम्स समाचार*
ट्राईसिटी टाइम्स समाचार
Tricity times news
सुप्रभात बुलेटिन :-
दिनाँक 14 फरवरी 2022
विक्रम संवत – 2078, आनन्द; शक सम्वत – 1943, प्लव · तिथि. शुक्ल पक्ष त्रयोदशी – Feb 13 06:42 PM – Feb 14 08:28 PM
इस्लामिक हिजरी तारीख है 12-07-1443 रजब
अंतरराष्ट्रीय समाचार :-
* रूस और यूक्रेन के मध्य बढ़ते विवाद में अमेरीका द्वारा उठाए गए कदम ने आग में घी का काम कर दिया है, दरअसल अमेरीका ने बीती रात लंबी दूरी के हथियारों से लदा अपना एक भारी भरकम मालवाहक विमान यूक्रेन की राजधानी कीव के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार दिया है ! जिससे रूस की भौंहे तन गई हैं और उसने भी अपनी s400 मिजाइल रक्षा प्रणाली को अपने साथी बेलारूस मे यूक्रेन की सीमा के मात्र 16 किलोमीटर की दूरी पर तैनात कर दिया है ! इससे लगभग एक हफ्ता पहले भी युद्धक सामग्री से लदा हुआ अमरीकी मालवाहक विमान यूक्रेन में उतरा था !
उल्लेखनीय है कि अमेरीका की जंगी परमाणु पनडुब्बी भी काला सागर में रूसी समुद्री क्षेत्र में पाई जाने पर अमेरीका और रूस में तनातनी और ज्यादा बढ़ गई है !
इसी तनातनी के बीच अमेरीकी राष्ट्रपति जो बाईडेन और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के मध्य टेलीफोन वार्ता एक घन्टा सात मिनट चलने के बाद भी लगभग बेनतीजा रही !
रूस की अमेरीका को दो टूक – यूक्रेन के कंधे पर रख कर बंदूक चलाना यूक्रेन के लिए पड़ेगा बहुत भारी
वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन भी अपने एक हजार सैनिकों को यूक्रेन भेजने की तैयारी कर रहा है जबकि अमेरीका के 3000 सैनिक पहले ही पोलैंड पहुंच रहे हैं !
ब्रिटेन की ओर से यूक्रेन को हल्के और भारी हथियारों के साथ साथ बंकर नष्ट करने वाले रॉकेट और प्रक्षेपण तकनीक दिए जा रहे हैं, जिसे रूस ने बड़ी गम्भीरता से लिया है.!
* पाकिस्तान की शासक तहरीक ए इन्साफ पार्टी की सरकार किसी भी समय गिर सकती है l इमरान खान की सरकार के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट हो कर खड़ा हो गया है और अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है ! उल्लेखनीय है कि इस से पहले भी अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था किंतु इमरान खान सरकार एक वोट से बच गई थी !
राष्ट्रीय समाचार :
*आज 14 फरवरी को भारत याद कर रहा है पुलवामा आतंकवादी हमले के CRPF शहीदों को जिन्हें 14 फरवरी 2019 को कश्मीरी आतंकी द्वारा आत्मघाती हमले में शहीद कर दिया गया था I
* खात्मे की कगार पर कोरोना की तीसरी लहर! 50 हजार से कम हुए रोजाना मामले l
* ABG के Bank Fraud को लेकर मोदी सरकार पर बरसी कांग्रेस, कहा- केंद्र की नीति बैंक का पैंसा लूटो और भागो l
* पंजाब:पहली रैली में आप पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बड़ा हमला, बोलीं-आरएसएस से निकली है आम आदमी पार्टी पार्टी.. I
* पहली रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कैप्टन पर साधा निशाना, कहा-भाजपा चला रही थी उनकी सरकार l
* पंजाब:शाह ने कहा, ‘चन्नी के नेतृत्व में पंजाब सुरक्षित रह सकता है क्या. कांग्रेस को पता होना चाहिए कि देश चलाना है कोई कॉमेडी फिल्म नहीं है.l
* जो आदमी पंजाब में आने पर देश के प्रधानमंत्री का रूट तक नहीं सेफ रख सकता है, तब क्या वह सूबे को सुरक्षित रख सकता है क्या?” आगे उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार में आतंकियों को करारा जवाब दिया गया। हमारे लिए पंजाब की सुरक्षा अहम है:अमित शाह l
* अरविन्द केजरीवाल का बड़ा हमला, Amritsar में कहा- दोनों सीट से हार रहे हैं चन्नी, सर्कस बन गयी है कांग्रेस l
* राहुल गांधी को लेकर हिमंत बिस्व सरमा के बयान से नाराज हुए जयंत चौधरी, कहा- भाजपा नेताओं को धोना चाहिए दातुन से मुंह l
* पंजाब:चन्नी को चेहरा बनाए जाने के बाद से प्रचार पर नहीं निकले सिद्धू, लोगों ने पूछा क्या ‘गुरू’ ने शुरू कर दी है मौन बगावत ? उल्लेखनीय है कि पिछले कल पंजाब के संगरूर शहर में प्रियंका गांधी की रैली में सिद्धू ने भाषण देने से इंकार कर दिया था !
* कल होगा यूपी में दूसरे चरण का मतदान, साथ ही गोवा और उत्तराखंड में भी डाले जाएंगे वोट.. l
* हिजाब विवाद: कर्नाटक में कल से खुलेंगे हाईस्कूल, CM बोम्मई ने जताया शांति का भरोसा, कहा लोगों की समझदारी पर पूरा भरोसा है l
* उत्तर प्रदेश : अपने राज्य के बाहर के चुनावी हालात पर बयान देते हुए शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- यूपी के अगले सीएम अखिलेश होंगे.
* भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार कल से महाराष्ट्र के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. बारिश की भी प्रबल संभावना है.
* IPL में बिकने वाले इंग्लैंड के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने लियाम लिविंगस्टोन, पंजाब किंग्स इलेवन ने 11.50 करोड़ में खरीदा
——एतिहासिक जानकारी :——
* पहले मुगल बादशाह बाबर का जन्म 14 फरवरी 1483 को हुआ
* फिल्म अभिनेत्री मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को हुआ
* विख्यात राजनीतिज्ञ सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ
* 14 फरवरी 1556 पंजाब के कलानौर में मुगल बादशाह जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर का राज्याभिषेक (ताजपोशी) l
* 14 फरवरी 1628 को मुगल बादशाह शाहजहां गद्दी पर बैठा l
* 14 फरवरी 1881 को भारत के पहले होम्योपैथिक कालेज ने कलकत्ता में कार्य करना आरम्भ किया l
नवल किशोर शर्मा टीसीटी