देश

*TRICITY TIMES AFTERNOON NEWS ट्राई सिटी टाइम्स दोपहर तक के अहम समाचार*

*नवल किशोर शर्मा*

Naval kishore Sharma tct

TRICITY TIMES AFTERNOON NEWS

ट्राई सिटी टाइम्स दोपहर तक के अहम समाचार

दोपहर के समाचार निम्न हैं :

18 फरवरी, 2022 शुक्रवार

मुख्य समाचार

* प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और अबू धाबी के शहजादे व्‍यापक आर्थिक साझेदारी समझौते को मजबूती प्रदान करने के लिए आज वर्चुअल शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे… इसी वर्चुअल मीटिंग में दुबई के रक्षा मंत्रालय के प्रमुख शेख अहमद बिन जायद अल आहयान भी शामिल होंगे… दुबई भारत को अपनाने रक्षा साझीदार बनाने के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है !

* शाम 5 बजे प्रधानमंत्री दो नए रेलमार्ग मुंबई वासियों को समर्पित करेंगे… इन मार्गों पर छोटी बड़ी 36 रेलगाड़ियां चलेंगी जिनमे 4 सुपर डीलक्स गाड़ियां चलाया जाना प्रस्तावित है.! इससे पश्चिम तथा कोंकण रेल्वे को प्रतिवर्ष 210 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त होने की संभावना है !

* आज भारत और एशिया का पहला कूड़े और अपशिष्ट पदार्थों से चलने वाला बायो CNG प्लांट प्रधानमन्त्री द्वारा ऑनलाइन राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा ! इंदौर मध्य प्रदेश स्थित यह प्रस्तावित प्लांट कल से काम करने लगेगा और रोजाना 400 बसें इससे चलेंगी ! इसका रख रखाव इंदौर नगर निगम के महापौर और आयुक्त (भाo प्रo सेo) किया करेंगे !

* प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्‍ट्र में दो अतिरिक्‍त रेल लाइनें राष्ट्र को समर्पित करेंगे

* उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के तीसरे चरण और पंजाब में एक ही चरण में होने वाले चुनावों के लिए प्रचार चरम पर

* सरकार ने नीट- एमडीएस 2022 की परीक्षा की तिथि छह से आठ सप्‍ताह तक बढाई

* कर्नाटक सरकार ने शैक्षणिक संस्‍थानों में धार्मिक वेशभूषा पर प्रतिबंध लगाया

राष्ट्रीय

* विदेश मंत्री एस जयशंकर कल से जर्मनी औऱ फ्रांस की छह दिन की यात्रा पर

* ‘लाभार्थियों से रूबरू’ के तहत एक वर्चुअल वार्ता का आयोजन

* भारत कनाडा में जारी नाकेबंदी और विरोध प्रदर्शन के घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है-विदेश मंत्रालय

* आरपीएफ के जवानों ने इस वर्ष जनवरी में मिशन जीवन रक्षा के अंतर्गत 42 लोगों को बचाया

* भारत मिन्स्क समझौतों के कार्यान्वयन के लिए किए जा रहे प्रयासों का स्वागत करता है-अरिंदम बागची

अंतरराष्ट्रीय

* यूक्रेन की संप्रभुता का सम्‍मान ,लेकिन यूक्रेन का नेटो में शामिल होना स्‍वीकार नहीं-रूस

* ब्राजील के पेट्रोपोलिस शहर में भूस्‍खलन और बाढ से 100 लोग मारे गए

* अमरीका ने चीन पर आरोप लगाया है कि उसने डब्‍ल्‍यू टी ओ में शामिल होने पर अपने बाजारों को विदेशी स्‍पर्धा के लिए खोलने का वायदा नहीं निभाया

* अफगानिस्तान के घटनाक्रमों का मध्य एशिया क्षेत्र पर व्यापक असर पड़ा है

राज्य समाचार

* लोकसभा अध्यक्ष ने संसद और विधानसभाओं की कार्यवाही में मर्यादा की कमी पर चिंता व्यक्त की

* पंजाब के लोग बिना किसी के प्रभाव में आए सत्‍ता में बदलाव के लिए वोट करें-मनजिंदर सिंह सिरसा

* लद्दाख में सामरिक महत्‍व के एक और पुल का निर्माण पूर्ण

* वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वानंद सोनोवाल ने मुंबई में पहली वाटर टैक्‍सी सर्विस का उद्घाटन किया

* गोवा में सभी वयस्‍कों को कोविड रोधी टीके की दोनों डोज़ लग गई

मौसम

* मुम्‍बई में आसमान साफ है । दोपहर बाद या शाम को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्‍यूनतम और अधिकतम तापमान 21 से 30 डिग्री के बीच रह सकता है।

* चेन्‍नई में सुबह के समय कोहरा छाया रहा और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की खबर है। तापमान 22 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है ।

*************************

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button