*शीतकालीन आनंदोत्सव की प्रथम संध्या का भव्य शुभारंभ ,युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और तकनीकी नवाचार के अग्रदूत गोकुल बुटेल ने की शिरकत*
नवाचार और विकास के समर्थक गोकुल बुटेल युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए संकल्पित


शीतकालीन आनंदोत्सव की प्रथम संध्या का भव्य शुभारंभ गोकुल बुटेल ने की शिरकत

कांगड़ा: शीतकालीन आनंदोत्सव की प्रथम संध्या का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री गोकुल बुटैल (मुख्य सलाहकार, मुख्यमंत्री, प्रोद्योगिकी संस्थान) एवं श्री नितेश सूद (अध्यक्ष, कांगड़ा बेरोजगार संघ) के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर एएसपी कांगड़ा श्री हितेश लखनपाल सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण से हुई, जिसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक लोक नृत्य और संगीतमय प्रस्तुतियां दीं, जिसने शीतकालीन उत्सव को एक नया आयाम दिया।
मुख्य अतिथि श्री गोकुल बुटैल ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन सांस्कृतिक विरासत को संजोने और युवाओं को अपनी परंपराओं से जोड़ने का कार्य करते हैं। श्री नितेश सूद ने युवाओं को रोजगार के अवसरों और कौशल विकास पर जोर देने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजकों ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और आगामी संध्या में और भी आकर्षक कार्यक्रमों की घोषणा की।
शीतकालीन आनंदोत्सव की यह प्रथम संध्या सभी के लिए यादगार रही और आने वाले दिनों में इसके और भी रोमांचक रूप देखने को मिलेंगे।