*Tricity times morning news bulletin 03 January 2023*
Tricity times morning news bulletin 03 January 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 जनवरी, 2023 मंगलवार पौष माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है | पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, पौष | आज है कूर्म द्वादशी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार से बौखला गई है प्रदेश भाजपा : प्रतिभा सिंह
2) हिमाचल प्रदेश में करेंगे रोजगार सृजित : सुखविंदर सुखू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार बड़े निवेशकों को प्रदेश में आकर्षित करने के लिए विचार कर रही है ताकि रोजगारोन्मुखी विकास के रास्ते खोले जा सकें ! इस बाबत बड़े प्रोजेक्ट्स लगाने वाले निवेशकों से बातचीत प्रक्रिया में है ! मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बाहरी निवेशकों के लिए द्वार खोले जाएंगे। बड़े प्रोजेक्ट लाकर रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे। अब बड़े प्रोजेक्टों को मंजूर करवाने के लिए निवेशकों को विभागीय दफ्तरों के बीसियों चक्कर भी नहीं काटने होंगे। उन्होंने आगे कहा कि निवेशकों के लिए सरकार एक नोडल एजेंसी बनाएगी। यही एजेंसी बड़े प्रोजेक्टों को जल्द से जल्द मंजूरी दिया करेगी ! कोशिश है कि मंजूरी प्रक्रिया एक हफ्ते के भीतर ही पूरी कर ली जाया करे !
3) अब अनाथ बच्चों को भी मिलेगा सहारा : हिमाचल प्रदेश सरकार अनाथ बच्चों के लिए 101 करोड़ की बड़ी योजना शुरू कर रही है। गैर सरकारी क्षेत्र की महिलाओं के लिए भी सरकार जल्द हर महीने 1,500-1,500 रुपये की पेंशन का प्रावधान करेगी।
4) कांगड़ा समाचार : गगल कस्बे के साथ लगते इच्छी गांव में एक वर्कशॉप के बाहर रिपेयर हेतु खड़ी निजी बस में से चोरों ने रात को 200 लीटर डीज़ल चुरा लिया ! इस घटना का पता तब चला जब सुबह वर्कशाप के मिस्त्री तथा कामगारों ने बस के नीचे बाल्टी पड़ी देखी और कुछ डीज़ल बिखरा हुआ देखा तथा आशंका होने पर डीज़ल टंकी को चेक किया ! पूर्व में भी ऐसे चोरों ने मैकेनिकों की नाक में दम कर रखा है , क्योंकि वाहन मालिक अब इस इलाके में रात को गाड़ियां छोड़ने से कतराने लगे हैं !
4) हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवान अब सीखेंगे चीनी मंडारिन और तिब्बती भाषा
चीन के साथ दिनोदिन बढ़ते तनाव और धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करती चीनी महिलाओं के पकड़ में आने के बाद अब हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बाकायदा चीनी भाषा और तिब्बती भाषा का प्रशिक्षण सत्र चला कर अपने जवानों को प्रशिक्षण देना आरम्भ कर दिया है ! उक्त जवानों की ड्यूटी चीनी क्षेत्रों के साथ लगते भारतीय गांवों में लगाई जाएगी ताकि सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना सरल और इंटेलिजंस मे सुविधा उपलब्ध हो सके !
अन्य ट्राई सिटी टाइम्स समाचार
1) पीएम मोदी आज भारतीय विज्ञान कांग्रेस का करेंगे उद्घाटन, समावेशी भागीदारी पर होगा पूरा जोर
2) राफेल, पेगासस और अब नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष नाकाम, SC के फैसले से बढ़ा भाजपा का हौसला
3) चीन के लिए कड़ा संदेश रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अरुणाचल दौरा, LAC के पास करेंगे पुल का उद्घाटन
4) आज फिर शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा, दिल्ली से यूपी की ओर बढ़ेगा सफर
5) भारत जोडों यात्रा:हमारा नेता हिम्मत वाला है- राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर डर के सवाल पर कांग्रेस के वेणुगोपाल का जवाब
6) जम्मू कश्मीर:आतंकी हमले में 2 दिनों में 6 हिंदू मारे गए, नन्हे बच्चों को भी नहीं बख्श रहे दहशतगर्द
7) राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों आज जयपुर को मिलेगा ‘संविधान पार्क’, राजभवन में 11 बजे होगा उद्घाटन
8) भारत के बेहद करीब मौजूद है आतंक का अड्डा… ऑस्ट्रिया में जयशंकर ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को ‘धोया’
9) गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कार से महिला को घसीटे जाने का लिया संज्ञान, पुलिस से रिपोर्ट की तलब
10) बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- उद्धव ठाकरे ने पीठ में ‘छुरा’ घोंपा था, लेकिन उन्हें इसका करार जवाब मिला
11) 31 जनवरी से शुरू हो सकता है संसद का सत्र, एक फरवरी को पेश होगा केंद्रीय बजट
12) कहीं नेताओं में टकराव, कहीं कमजोर संगठन; राजस्थान से तेलंगाना तक कांग्रेस चुनौतियों से घिरी
13) राजस्थान: 90 विधायकों के इस्तीफा प्रकरण में सीपी जोशी को कोर्ट ने लगाई फटकार, 10 दिन में फैसला करने का आदेश,
14) पंजाब व हरियाणा CM आवास से कुछ दूरी पर मिला बम, पुलिस व बम स्क्वायड पहुंची, सेना को लिखा पत्र
15) भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज आज से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका की टीमें 2023 में पहली बार मैदान पर उतरेंगी