*Tricity times evening news bulletin 19 April 2022*
Tricity times evening news bulletin 19 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
19 अप्रैल 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा
* श्रीलंकाई नागरिक फैक्ट्री मैनेजर की हत्या मामले में 6 पाकिस्तानियों को मौत की सजा हुई
*मोहाली सूत्र : पंजाब में गुंडागर्दी का नंगा नाच, बदमाशों ने सरेआम पिस्तौलें लहरा युवक को दी धमकियां
* चेन मार्केटिंग कंपनी एमवे इंडिया पर ED की बड़ी कार्रवाई, 757 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
* सोनिया गांधी से मिलने पहुंचीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, उनके यूपीए में शामिल होनें की अटकलें तेज हो गई हैं
* जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में आंतकी हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद
* नए आर्मी चीफ होंगे लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे, एमएम नरवणे की लेंगे जगह
* देश में तेजी से घट रही गरीबी, अब वर्ल्ड बैंक ने भी लगाई मुहर, 8 सालों में गरीबों की संख्या 12.3 फीसदी घटी
* जहांगीरपुरी में फिर बिगड़े हालात,’गोलीबाज’ की पत्नी से पूछताछ पर पथराव
* दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच करेगी, अब तक दो नाबालिगों समेत 22 गिरफ़्तार
* दंगाइयों पर ऐसी कार्रवाई करो कि मिसाल बन जाए, पुलिस से बोले अमित शाह
* अमेरिका उपग्रह रोधी हथियारों के परीक्षण पर लगाएगा रोक
* पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बनेंगे बिलावल भुट्टो, हिना होंगी डिप्टी
* कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार की लापरवाही के चलते 40 लाख भारतीयों की मौत हुई: राहुल गांधी
* लखीमपुर हिंसा: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री के बेटे को ज़मानत देने के फ़ैसले को रद्द किया
* दिल्ली में मंडरा रहा कोरोना की चौथी लहर का खतरा? लगातार दूसरे दिन 500 से ज्यादा नए केस, पॉजिटिविटी रेट 7.72% पर पहुंचा
* 16-17 महीने बचे हैं, पुलिस प्रशासन का सब हिसाब लिया जाएगा- MP में कमलनाथ की चेतावनी
* मंदिरों के सामने पढ़ेंगे कुरान- अजान विवाद पर सपा नेता की चेतावनी, दर्ज हुई FIR
* चीन पर कोरोना की नई लहर की मार, बेकारी रिकॉर्ड स्तर पर, शंघाई में पहली बार बीसियों मौतें
* राजस्थान समाचार… सीकर के डॉक्टर की हुंडई क्रेता कार पंजाब की नहर में डूबी:5 की मौत, 2 बच्चियां लापता; बॉस से कहा था- लेट नाइट तक आऊंगा
अब विस्तृत समाचार
* प्रसिद्ध सिंगर दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में हंगामा, जालंधर में आयोजक कंपनी व हेलिकाप्टर के पायलट पर एफआइआर
जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर स्थित यूनिवर्सिटी में बीते दिनों 17 अप्रैल को हुई पंजाब के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ की नाइट विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है, जिसके चलते ही फगवाड़ा पुलिस ने इस नाइट का आयोजन करने वाले कंपनी और दिलजीत दोसांझ को यूनिवर्सिटी लाने वाले हेलिकाप्टर के पायलट पर मामला दर्ज कर लिया है।
फगवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हवाला दिया है कि सारेगामा कंपनी द्वारा आयोजन के लिए जितने समय की मंजूरी ली थी, उस समय से एक घंटा ज्यादा तक आयोजन चला। इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ को यूनिवर्सिटी में लाने वाले हेलिकाप्टर के पायलट को जिस जगह की मंजूरी मिली थी, उक्त स्थान पर हेलिकाप्टर ना उतार कर बल्कि अपनी मर्जी से किसी अन्य स्थान पर उतार दिया। ऐसे में दोनों ही हालातों में एसडीएम फगवाड़ा द्वारा जारी किए गए आदेशों का पालन नहीं हुआ है, जिस वजह से ही फगवाड़ा पुलिस ने सारेगामा कंपनी और हेलिकाप्टर के पायलट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
* एक्शन में पंजाब की नई सरकार, मोहाली डीसी आफिस में औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री जिम्पा, मची खलबली
पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार एक्शन में नजर आ रही है। मुख्यमंत्री बनने के बाद से भगवंत मान ने बड़े-बड़े फैसले लेकर हर किसी को चौंका दिया है। ऐसे में अब भगवंत मान सरकार के मंत्री और विधायक भी एक्शन मोड में है। आप मंत्री सरकारी सिस्टम को सुधारने में लगे हुए हैं।
आम आदमी पार्टी के मंत्री सरकारी कार्यालयों में छापे मार रहे हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों के दफ्तर पहुंचने के टाइम को चेक किया जा रहा है। ऐसे में आज कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने मोहाली डीसी कार्यालय में अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। मंत्री के कार्यालय में पहुंचते ही कर्मचारियों की धड़कने बढ़ गईं।
तहसीलदार पुनीत बंसल ने बताया कि जब मंत्री ब्रह्म शंकर डीसी ऑफिस पहुंचे तो सभी कर्मचारी मौजूद थे। मंत्री जिम्पा ने एसडीएम दफ्तर, एसडीएम कोर्ट, तहसील दफ्तर, तहसील कोर्ट, फर्द केंद्र व सुविधा केंद्र की चेकिंग की। सुविधा केंद्र पर चेकिंग के दौरान मंत्री जिम्पा ने लोगों से कामकाज की जानकारी भी ली। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मंत्री को बताया कि वह अपने काम के लिए एमसी कार्यालय गया था, लेकिन सुविधा केंद्र में कर्मचारी छुट्टी पर होने के चलते उसे इधर आना पड़ा। इस पर मंत्री ने उसी समय यह हिदायत दी कि सुविधा केंद्र का कोई भी मुलाजिम अगर छुट्टी पर जाता है तो उसका हल निकाला जाए और उसकी जगह किसी दूसरे कर्मचारी को नियुक्त किया जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार
की परेशानी न हो।
* [19/04, 6:20 p.m.] +91 99884 65828: *दिल्ली कैंप में 5 लोगों के कोरोना पाजिटिव होने के बाद बदला गया दिल्ली और पंजाब के बीच मैच का वेन्यू*
एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग पर कोराना का साया मंडराने लगा है। दिल्ली कैपिटल्स के कोच और मिचेल मार्श के कोरोना पाजिटिव होने के कारण बुधवार को होने वाले दिल्ली और पंजाब के मैच के वेन्यू को बदल दिया गया है। अब ये मैच पुणे में न होकर मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में होगा। पहले ये मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर होना प्रस्तावित था। कोरोना के प्रकोप के बाद दिल्ली ने पुणे की अपनी यात्रा कैंसिल कर दी थी।
मंगलवार को बीसीसीआइ की तरह से कहा गया मैच नंबर 32 का वेन्यू बदल दिया गया है। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच एमसीएस स्टेडियम में होने वाला मैचे अब ब्रेबोन स्टेडियम में होगा। यह फैसला इसलिए लिया गया है जिससे कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोका जाए और खिलाड़ियों को लंबी यात्रा न करनी पड़े। हालांकि इसकी तारीख में किसी तरह का कोई फेरबदल नहीं किया गया है।
इसके अलावा यह भी बताया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में 5 लोगों को कोविड-19 डिटेक्ट हुआ है। फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के अलावा, मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार, आलराउंडर मिचेल मार्श, टीम के डाक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया सदस्य आकाश माने कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं
* कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, सुनील जाखड़ पार्टी को कह सकते हैं अलविदा, अगले सियासी कदम पर नजर!
चंडीगढ़: पंजाब में कांग्रेस को जल्द ही बड़ा झटका लग सकता है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ पार्टी को अलविदा कह सकते हैं। सुनील जाखड़ ने कांग्रेस की अनुशासन समिति द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया है। सुनील जाखड़ के अगले सियासी सफर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सवाल उठता है कि जाखड़ भाजपा, आम आदमी पार्टी या किसी अन्य दल का दामन थामेंगे या फिलहाल सियासी गतिविधियों से दूर रहेंगे।
* जाखड़ ने नहीं दिया कांग्रेस अनुशासन समिति की नोटिस का जवाब
जाखड़ को कांग्रेस द्वारा जारी नोटिस का कल तक जवाब देना था लेकिन उन्होंने न तो जवाब दिया और न ही सामने आकर कोई प्रतिक्रिया दी है। माना जा रहा है कि पार्टी के रुख से जाखड़ इतने ज्यादा निराश हैं कि वह कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं।
* मोहाली tct ब्यूरो : नशा तस्करी केस में फंसे बिक्रम मजीठिया की न्यायिक हिरासत चार मई तक बढ़ी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई पेशी
बिक्रम मजीठिया पर पिछली कांग्रेस सरकार ने ड्रग तस्करी से जुड़े मामले में केस दर्ज किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने ड्रग तस्करों को पनाह दी। साथ ही वे इस मामले में शामिल थे। एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी
करोड़ों रुपये की नशा तस्करी से जुड़े मामले में सीनियर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की मंगलवार को मोहाली कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद मजीठिया की न्यायिक हिरासत को चार मई तक बढ़ा दिया है। हालांकि मजीठिया के वकीलों की तरफ से अदालत में इस दौरान किसी भी तरह की कोई याचिका नहीं लगाई गई। गत सुनवाई पर जेल में उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं व उचित सुरक्षा मुहैया करवाने संबंधी आदेश जेल अथॉरिटी को दिए गए थे।
बिक्रम मजीठिया पर पिछली कांग्रेस सरकार ने ड्रग तस्करी से जुड़े मामले में केस दर्ज किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने ड्रग तस्करों को पनाह दी। साथ ही उनपर इस मामले में शामिल होने का भी आरोप है। यह कार्रवाई एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर की गई थी। वहीं अकाली दल एवं मजीठिया का कहना था कि राजनीतिक बदले की भावना के तहत उन पर केस दर्ज किया गया है। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए जिला अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें विधानसभा चुनाव के बाद अदालत में सरेंडर करने को कहा था। इसके बाद उन्होंने अमृतसर ईस्ट से कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ा था और फिर मोहाली अदालत में सरेंडर कर दिया था। हालांकि चुनाव में वह हार गए थे।
पंजाब की नई सरकार ने बिक्रम मजीठिया के खिलाफ जांच कर रही एसआईटी का पुनर्गठन किया है। नई एसआईटी की निगरानी आईजीपी (अपराध) गुरशरण सिंह संधू कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जारी पुलिस विभाग के संबंध में यह पहला आदेश था। नई टीम का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी एआईजी डॉ. राहुल एस कर रहे हैं। इसमें चार अन्य सदस्य हैं। इस मामले की जांच कर रही पिछली एसआईटी में एआईजी बलराज सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम थी।