आईटीआई ऊना में 21 अप्रैल को विभिन्न कंपनियों द्वारा आयोजित किया जाएगा कैंपस साक्षात्कार
ऊना, 19 अप्रैल: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में 21 अप्रैल को प्रातः 10 बजे अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने बताया कि मेले में अमास स्किल वेंचर प्राईवेट लिमिटेड गुड़गांव द्वारा ईस्कोट लिमिटेड फरीदाबाद हरियाणा, कापरो मारूति बावल हरियाणा, इगलो लिमिटेड बावल हरियाणा, आनंद एनवीएच गुडगांव सहित हानोन क्लामेट भिवाड़ी राजस्थान के लिए अपें्रटिसशिप प्रशिक्षण हेतू आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त अभियार्थियों के लिए कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आईटीआई से एनसीवीटी/एससीवीटी के तहत टर्नर, फिटर, मेकैनिक मोटर, व्हीकल, इलैक्ट्रिशियन, ईलैक्ट्रोनिक्स मेकैनिक, मशीन मेकैनिक व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के अभियार्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में सफल अभ्यार्थी को को कंपनी द्वारा 11 हज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन तथा कंपनी के नियमानुसार अन्य सुविधाएं देय होंगी।
रविंद्र सिंह ने बताया कि इसके अलावा 21 अप्रैल वीरवार को आईटीआई ऊना में ही मैसर्ज़ गोदरेज़ अप्लाईंसिस मोहाली द्वारा आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यार्थियों के लिए साक्षात्कार आयोजित होगा। जिसमें आईटीआई से एनसीवीटी/एससीवीटी के तहत टर्नर, फिटर, मेकैनिक मोटर व्हीकल, इलैक्ट्रिशियन, ईलैक्ट्रोनिक्स मेकैनिक, मशीन मेकैनिक व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के अभियार्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
साक्षात्कार में सफल अभ्यार्थी को को कंपनी द्वारा 8500 रूपये प्रतिमाह वेतन तथा कंपनी के नियमानुसार अन्य सुविधाएं देय होंगी।
रविंद्र सिंह ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों के लिए अपडेटढ़ बायोडाटा, दो पासपोर्ट आकार के फोटो तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र होने अनिवार्य होगा।