HimachalPanchkulaPunjab

*Tricity times evening news bulletin 22 April 2022*

Tricity times evening news bulletin 22 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
22 अप्रैल 2022

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Nk sharma tct reporter

* रूस समर्थित कॉन्ट्रैक्ट सोलजर
संगठन चेचन फोर्सेस के मुखिया रमजान कादिरोव ने मारियोपुल पर रूस की जीत का दावा किया और कहा कि रूसी सैनिकों के अनुभव की कमी के कारण मारियोपुल बन्दरगाह शहर पर कब्जे में देरी हुई, यह मात्र एक हफ्ते का काम था जिस मे अनावश्यक रूप से देरी और नुकसान हुआ!

* कमला हैरिस, जुकरबर्ग सहित 29 अमेरिकी नागरिकों पर रूस ने लगाया पूर्ण प्रतिबंध

* बाइडेन ने यूक्रेन के लिए 80 करोड़ डॉलर की नई सैन्य सहायता की घोषणा की

* रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मारियुपोल को जीतने का किया दावा

* 5 से 12 साल के बच्चों को जल्द लग सकता है बायोलॉजिकल ई का टीका कोर्बेवैक्स, DCGI की विशेषज्ञ समिति ने की सिफारिश

* जम्मू कश्मीर : बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 3 खतरनाक आतंकी किए ढेर

* लालकिला पहुंचे पीएम मोदी, गुरु तेग बहादुर की 400वें प्रकाश पर्व पर जारी किया गया सिक्का और डाक टिकट !

* भारत दौरे के दौरान JCB पर चढ़े बोरिस जॉनसन, वीडियो को देख कर लोग बोले- बुलडोजर अब इंटरनेशनल हो चुका है!

* सोनिया गांधी से मिले सचिन पायलट, मिल सकती है राष्ट्रीय स्तर की बड़ी जिम्मेदारी

* अमेरिका की दोहरी नीति: एक तरफ दोस्ती का हाथ तो दूसरी ओर अमेरिकी सांसद इल्हान उमर पहुंची पाकिस्तान के साथ पीओके

* सत्‍यपाल मलिक के 300 करोड़ की रिश्‍वत के ऑफर वाले दावे के बाद सीबीआई ने दर्ज किए दो केस, 14 जगहों पर चल रही छापेमारी

* मौलाना तौकीर रजा की मोदी सरकार को खुली धमकी, मुसलमान सड़क पर आया तो हिंदुस्‍तान में महाभारत होगा

* कोरोना : दो नहीं, ओमिक्रॉन के आठ खतरनाक स्वरूप पाए गए हैं … दिल्ली में भी मिला एक, नए वैरिएंट की पड़ताल में जुटे वैज्ञानिक

* इलेक्ट्रॉनिक स्कूटरों में आग : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- जांच के लिए बनाई कमेटी; भारी जुर्माने का भी किया जिक्र

* तेलंगाना :एक और EV स्कूटर की बैटरी में भीषण विस्फोट से 80 साल के बुजुर्ग की मौत, तीन लोग जख्मी

* भारत में गहराता कोयला संकट : करीब 30% थर्मल प्लांट्स के पास 10% से भी कम कोयला स्टॉक बचा

* भारतीय पेशवरों के लिए अपने दरवाजे और खोलेगा ब्रिटेन, आज पीएम मोदी और जानसन के बीच शीर्षस्तरीय बैठक में कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई ! रूस यूक्रेन विवाद पर एक शब्द नहीं बोले बोरिस जॉनसन

* अफगानिस्तान: मजार-ए-शरीफ की मस्जिद समेत 4 जगह बम ब्लास्ट, 10 की मौत, 65 घायल

* अखिलेश के अजीबोगरीब बयान पर चाचा शिवपाल का पलटकार, कहा-अगर ज्यादा दिक्कत है तो पार्टी से निकाल दें, शिवपाल यादव को अपना रास्ता बनाना आता है

* दिल्लीः पिछले 24 घंटों में आए कोविड के 965 नए मामले, एक की मौत

* MI vs CSK : मुंबई इंडियंस की लगातार 7वीं हार, धोनी ने चेन्नई को दिलाई जीत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button