*नड्डा ने नगरोटा में आज जब अपने पुराने पत्रकार मित्र अनूप धीमान को पहचाना तो रुक गए और हालचाल पूछा सब हुए हैरान*
*नड्डा ने नगरोटा में आज जब अपने पुराने पत्रकार मित्र अनूप धीमान को पहचाना तो रुक गए और हालचाल पूछा सब हुए हैरान*
आज ज़िला कांगड़ा के नगरोटा बगवां क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा की रैली का कार्यक्रम था। रैली में काफी भीड़ जुटी थी और उनका काफी व्यस्त कार्यक्रम था लेकिन उस समय सभी हैरान हो गए जब जैसे ही भाज़पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का क़ाफ़िला सभा स्थल से निकला तो वहीं रास्ते में उनके पुराने पत्रकार साथी अनूप धीमान अपने पत्रकार मित्रों के साथ चलते हुए नज़र आये। हालांकि भीड़ काफी थी फिर भी जैसे ही नड्डा जी की नज़र उन पर पड़ी उन्होंने तुरंत अपना क़ाफ़िला रोक दिया और उनसे रास्ते में ही बात कर हाल-चाल जाना l
गाड़ी में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व भाज़पा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मोजूद थे। अभी हाल ही में पालमपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की रैली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मोदी जी की तारीफ में कहा था कि मोदी जी की यादाश्त का कोई जोड़ नहीं क्योंकि जब भी वे हिमाचल आते हैं अपने पुराने साथियों को हमेशा याद करते हैं इतना ही नहीं उन्हें अपने पुराने साथियों के नाम और उनके गांव तक का नाम मालूम होता है और वह यह कहते हुए भी कई बार देखे जाते हैं कि उस गांव में सड़क की सुविधा नहीं थी क्या वहां वह सुविधा पहुंची।
नड्डा जी के इस सौहार्दपूर्ण व्यवहार को देख कर ऐसा लगता है कि वह अपने पुराने मित्रों और साथियों को भूल नहीं पाते है,और उनका ख्याल भी रखते हैं।
नड्डा जी बहुत मिलनसार व्यक्ति हैं तथा उनकी मिलन सारी के सब कायल हैं । आज की राजनीति में ऐसे शख़्स दुर्लभ ही मिलते हैं, ।बहुत कम नेता मोदी जैसे या नड्डा या जयराम जैसे होते हैं जो अपने कार्यकर्ता और मित्रों को दूर से ही पहचान लेते हैं। यही कारण है कि उनकी यादाश्त, उनके नेतृत्व की क्षमता, उनके मिलनसारी को सब और सराहा जाता है तथा सबको साथ लेकर चलने क्षमता से सभी कायल है।
ही नहीं मोदी जी ने उन पर पूरे राष्ट्र का कार्यभार छोड़ रखा है। ईश्वर करे श्री जगत प्रकाश नड्डा जी सदा स्वस्थ रहें तथा उनकी दीर्घायु हो और वह इसी प्रकार देश की सेवा करते रहें