*पालमपुर मे श्री श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा महोत्सव रविवार 24 अप्रैल, 2022*
पालमपुर में श्री श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा महोत्सव रविवार 24 अप्रैल, 2022
पालमपुर:
रविवार 24 अप्रैल, 2022 को शोभायात्रा प्रातः 10:00 बजे यात्रा का शुभारम्भ काली बाड़ी मंदिर घुग्गर से शुरू होगी तथा राम चौक, सुभाष चौक, राधा कृष्ण मंदिर (पुराना बस स्टैंड), मुख्य बाजार से होते हुए विक्रम बत्रा स्टेडियम में महाआरती के साथ विश्राम/ सम्प्पन।
भंडारा महाप्रसाद : रोटरी भवन पालमपुर मे यात्रा विश्राम के पश्चात होगा
इस कर्यक्रम में मुख्य अतिथि परम पूज्य सुभग स्वामी महाराज होंगे जो अपने स्नेह की वर्षा करेंगे। सभी भक्तजनों तथा अनुयायियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करें तथा पुण्य के भागी बने।
निवेदक आयोजक
राधा कृष्ण मंदिर (पुराना बस स्टैंड पालमपुर ) इस्कॉन कांगड़ा (जगन्नाथ आश्रम दाड़ी धर्मशाला) 9418832344,
8219847536,
8800691581
हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।