रमेश धवाला ने बनाई असली बीजेपी Tricity times morning news 02 March 2025
You can’t cover courtyard’: HC upholds Chandigarh building rules, dismisses plea against sealing of club


Tricity times morning news 02 March 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 मार्च, 2025 रविवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष तृतीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, फाल्गुन |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर गिरा हाई टेन्शन इलेक्ट्रिक वायर । बस के अगले दोनों टायर तेज आवाज के साथ फटे । चालक परिचालक दोनों को लगा बेहद जबर्दस्त करंट । बस में सवार एक व्यक्ति की करंट लगने से मृत्यु । हादसा तब हुआ जब चंडीगढ़ सोलन फोरलेन पर कालका पिंजौर के निकट हरिद्वार से शिमला की ओर जा रही निगम की बस पर अचानक से बिजली का तार आ गिरा ।
2) बनखंडी… परचून लेकर चंडीगढ़ से कांगड़ा आ रहा ट्रक एक अज्ञात तेज रफ्तार कार चालक को बचाते हुए क्रैश बैरियर से जा टकराया और सड़क के बीचोबीच पलट गया । किसी भी प्रकार के जानी नुकसान का समाचार नहीं । हादसे में घायल ट्रक चालक ने बताया है कि विपरित दिशा से कार चालक गलत साइड बेहद तेज रफ्तार से आ रहा था जिसे बचाते बचाते ट्रक क्रैश रेलिंग से जा भिड़ा, अगर मैं उक्त कार चालक को ना बचाता तो कार के परखचे उड़ जाते, हालांकि उक्त कार को मामूली सी खरोंच लगी भी है किन्तु उसके बावजूद भी कार चालक रुका नहीं और वाहन भगा ले गया ।
3) शिमला… वन वे बनाई जाएगी कमला नेहरू अस्पताल के बाहर बनी नई सड़क… मिलेगी अनावश्यक जाम से मुक्ति
4) सावधान… हिमाचल प्रदेश में बड़े स्तर का ठग भू- माफिया गिरोह सक्रिय । बाहरी राज्यों के व्यवसायियों को धारा 118 में से बचाते हुए हिमाचल प्रदेश में भूमि दिलाने का खेल रहा है गोरखधंधा ।
बताता है खुद को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु का खास और मुख्यमंत्री से विशेष भूमि खऱीद परमिशन का देता है झाँसा । हिमाचल प्रदेश में एक प्रबुद्ध न्युज चैनल ने फोन रिकार्डिंग को किया सार्वजनिक, जिसमें उक्त माफिया सदस्य विभिन्न बड़े बड़े नेताओं का नाम लेकर लुभावना सब्जबाग बताता साफ सुनाई दे रहा है । (tricity times किसी पर भी कोई स्पष्ट आरोप नहीं लगाता है ना दोषी ठहराता है और केवल घटना को जैसे का जैसा वर्णन कर रहा है)
5) धर्मशाला… सत्र न्यायालय ने बीएसएनएल की टेलीफोन केबल चुरा कर जलाने के कसूर वार शख्स को दोषी करार देते हुए डेढ़ साल की कारावास की सजा दे दी है । साथ ही 3500 रुपये जुर्माना लगाया है जिसे नहीं भर पाने की सूरत में उक्त व्यक्ति को अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ सकता है ।
6) आम आदमी की खास बस ने एक बार फिर आम आदमी की नाक में किया दम… न्यु प्रेम बस सर्विस की तेज रफ्तार एक बार फिर बन गई अन्य वाहन चालक के लिए मुसीबत । तेज रफ्तार से overtake करने के चक्कर में कार को पहुंचा दिया नुकसान… घटना बैजनाथ के साथ लगते गांव ताशीजोंग की है जहां मनाली से Pathankot की ओर जाने वाली प्रेम बस ने अपनी तेज रफ्तार से एक बार फिर किसी वहन चालक को परेशानी में डाल दिया । उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इसी बस सेवा ने विभिन्न दुर्घटनाओं को अंजाम दिया है जिसका प्रमुख कारण वस्तुतः तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाना पाया गया है ।
Tricity times news
1) चिट्टा, heroin के विरुद्ध पंजाब सरकार का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन
12000 अफसर, 750 ठिकाने और सबसे बड़ी रेड… पंजाब में CM मान ने छेड़ी ड्रग्स के खिलाफ जंग.. शनिवार को पूरे पंजाब में ‘युद्ध नशिया विरुद्ध’ के तहत बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू हो गई।
कल रात को ही भनक लग गई थी नशे के सौदागरों को कासो ऑपरेशन की… कल रात से ही नशे के सौदागर घर छोड़कर भागे
2) ‘हिंदू पैदा हुआ और हिंदू ही मरूंगा’, सद्गुरु के कार्यक्रम में शामिल होने पर कांग्रेस में उठे सवाल तो बोले डीके शिवकुमार
अपने दौरे का बचाव करते हुए शिवकुमार ने अपनी आस्था को लेकर स्पष्ट कहा, ‘मैं हिंदू के रूप में जन्मा था और हिंदू के रूप में मरूंगा.’ डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, ‘सद्गुरु कर्नाटक से हैं और मुझे फक्र है मैं इनसे मिला
3) रोहतक में सांपला बस स्टैंड पर नीले सूटकेस में मिला शव एक कॉंग्रेस नेत्री का निकला
कांग्रेस नेता हिमानी की हत्या के पीछे साजिश या निजी रंजिश? सियासी एंगल को लेकर पुलिस ने अन्वेषण जारी रखा है
हाथों में मेहंदी, हाथ में चूडियां तथा गले में कसी हुई चुन्नी
4) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का मिला पता ठिकाना… मामला हिसार हरियाणा का पाया गया है
प्रॉपर्टी नाम नहीं करने पर मां को सगी बेटी ने बेरहमी से पीटा, पति के साथ मिलकर बनाया बंधक
5) अमेरीका से जलील हो कर आए हताश गले लगाकर जेलेंस्की का ब्रिटिश PM स्टार्मर ने बढ़ाया हौसला, £2.26 बिलियन लोन भी दिया
6) चमोली में 4 जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद! हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन, 200 जवानों ने संभाला मोर्चा
7) भारत का दबदबा बना रहेगा! IMF ने जताया भरोसा, कहा- ‘दुनिया की सबसे तेज इकोनॉमी…’
8) ‘पूरी तरह से कूटनीतिक हार’, जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा पर क्या बोला रूस, ट्रंप की फटकार को बताया ‘जरूरी’
9) Paytm को फिर लगा झटका, ED ने थमाया कारण बताओ नोटिस… कल शेयर पर दिखेगा असर
10) ट्रंप और जेलेंस्की विवाद से रूस गदगद, चिंता में NATO… अब यूक्रेन के पास क्या हैं ऑप्शन ? अब रूस के पास हैं ढेरों आप्शन
