Shimla/Solan/Sirmour
*वन मंत्री 21 मई को होंगे सोलन के एक दिवसीय प्रवास पर*


वन मंत्री 21 मई को होंगे सोलन के एक दिवसीय प्रवास पर
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया 21 मई, 2022 को जि़ला सोलन के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे है। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वन मंत्री राकेश पठानिया 21 मई, 2022 को दोपहर 02.00 बजे दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन में गोयल मोटर्ज प्रीमियर लीग के (फाइनल तथा पुरस्कार वितरण), (कॉरपोरेट लीग) समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत वन मंत्री राकेश पठानिया सायं 05.00 बजे शिमला के लिए रवाना होंगे।
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया 21 मई, 2022 को जि़ला सोलन के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे है। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वन मंत्री राकेश पठानिया 21 मई, 2022 को दोपहर 02.00 बजे दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन में गोयल मोटर्ज प्रीमियर लीग के (फाइनल तथा पुरस्कार वितरण), (कॉरपोरेट लीग) समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत वन मंत्री राकेश पठानिया सायं 05.00 बजे शिमला के लिए रवाना होंगे।