Shimla/Solan/Sirmour
*पीसी कश्यप हो सकते हैं बघाट अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चीफ एडवाइजर*
बघाट अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की BOD ने पीसी कश्यप को चीफ एडवाइजर का पद देने का फैसला लिया है। वे सोमवार को अपना पद ग्रहण कर सकते हैं।
गौरतलब है पिछले साल से RBI ने NPA ज़्यादा होने के कारण बैंक को लोन देने पर पाबंदी लगाई गई है ।तथा बैंक ने कई अनियमितताओं के चलते पिछले MD को भी पद से हटा दिया था। बैंक पर 150 करोड़ का NPA है। अब बैंक को इन समस्याओं से उबारने के लिए पुराने MD पीसी कश्यप को बतौर चीफ एडवाइजर बनाया जा रहा है। PC कश्यप पहले भी बैंक के MD रह चुके हैं तथा उन्हें इस बैंक की सारी समस्याओं का पता है इसलिए शायद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने इस पद पर दोबारा से लाने का फैसला किया है ताकि बैंक की स्थिति को सुधारा जा सके।