Breaking newsHimachalShimla/Solan/Sirmour
*नगरोटा से शिमला आ रही HRTC की बस शिमला में खाई में गिरी एक की मौत, घायल IGMC में भर्ती*
Breaking news
शिमला के हिरानगर के पास नालटू नामक जगह पर एक hrtc की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। इसके अलावा स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंचे। फिलहाल IGMC अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। अस्पताल में भी घायलों के इलाज के लिए डॉक्टरों की दो टीम बनाई गई हैं।
पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात