दुनिया का सबसे अभिनव कार्यक्रम बनेगा हर घर तिरंगा-गोविंद ठाकुर
शिक्षण संस्थानों की भूमिका महत्वपूर्ण
कुल्लू 02 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में हर घर तिरंगा अभियान विश्व का सबसे अभिनव और बड़ा अभियान होगा जहां देश के 20 करोड़ से अधिक घरों पर ध्वज फहराया जाएगा। यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के शिक्षण संस्थानों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से 14 लाख से अधिक विद्यार्थी जुड़े और शिक्षक जुड़े हैं और लगभग हर घर का संबंध इस विभाग से है, इसलिये मुहिम को सफल बनाने में शिक्षा विभाग की भूमिका अहम् है।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के समस्त सरकारी व निजी स्कूलों व कालेजों के विद्यार्थी शहरों, गांव व कस्बों में तिरंगा सहित प्रभात फेरियां निकालेंगे और किसी एक स्थान पर एकत्र होकर सभी जगहों पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरियों के माध्यम से संदेश जन-जन तक पहुंचने में मदद मिलेगी। शिक्षण संस्थानों में आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा से संबंद्ध विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के माध्यम से समाज में तिरंगे के सम्मान में एक वातावरण का निर्माण किया जाएगा ताकि हर परिवार 13 अगस्त को अपने घर में तिरंगा लगाए।
शिक्षा मंत्री ने शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों से जल्द से बैठकें करके एक व्यापक कार्यनीति बनाने के लिये कहा। निदेशक उच्च शिक्षा वीडियो कान्फेंिसग के माध्यम से सभी शिक्षण संस्थानों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को संकलित करके एक सुनियोजित और सफल मुहिम को अंतिम रूप देंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों द्वारा की गई प्रत्येक गतिविधि का सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार