Mandi /Chamba /KangraHimachal
विधानसभा उपाध्यक्ष 8 अगस्त को बौंदेड़ी में मंडल स्तरीय वन महोत्सव की करेंगे अध्यक्षता*
विधानसभा उपाध्यक्ष 8 अगस्त को बौंदेड़ी में मंडल स्तरीय वन महोत्सव की करेंगे अध्यक्षता*
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 8 अगस्त को बौंदेड़ी में 73वें मंडल स्तरीय वन महोत्सव की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 6 अगस्त को ग्राम पंचायत चरड़ा और 7 अगस्त को हिमगिरी में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि डॉ हंसराज 9 अगस्त को शिमला के लिए रवाना होंगे।