*पालमपुर शहर में कूड़ा फैलाने मे इन लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है*
*पालमपुर शहर में कूड़ा फैलाने मे इन लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है*
नगर निगम भी क्या करे😥
जब इतने बड़े बड़े MNC वाले ही कानून की धज्जियां उड़ाएंगे तो फिर हम रेहड़ी फड़ी वालों को क्या कहेंगे 😥यह है एक वीडियो जो स्वयं किसी मल्टीनेशनल फूड चेन की दास्तां बयां कर रही है😥 इन लोगों को इतनी तो सेंस होनी चाहिए कि यह कूड़ा संभाल कर रखें और जब कूड़े वाले आते हैं तो उन्हें प्रॉपर्ली हैंड ओवर करें।😥
नगर निगम को आप टैक्स नहीं देना चाहते कम से कम उन्हें कूड़ा तो ढंग से दे दो😥tct
म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के उप महापौर अनीश नाग ने बताया कि हम लोग निगम की छोटी-छोटी गलतियां निकालने में तो कभी कोई कसर नहीं छोड़ते, लेकिन कुछ लोग इतनी बड़ी बड़ी गलतियां और बदतमीजी करते हैं उसके बारे में लोग मौन धारण कर लेते हैं ।
उन्होंने बताया कि नगर निगम का हर संभव प्रयास है कि वह पालमपुर शहर और नगर निगम को स्वच्छ सुंदर ग्रीन क्लीन और ब्यूटीफुल बनाएं ,,परंतु इसमें लोगों का सहयोग वांछित है तथा बिना लोगों के सहयोग के अकेला नगर निगम कुछ नहीं कर सकता। अगर कोई इस तरह से खुलेआम सड़कों पर कूड़ा फेंकता है तो ऐसे शरारती तत्वों को जनता का डर होना चाहिए कि किसी ने देख लिया तो निगम को शिकायत कर देगा या हमें रोक देगा, टोक देगा, और हमारी पोल खोल देगा।
उन्होंने कहा कि निगम अपनी तरफ से हर संभव प्रयत्न कर रहा है कि नगर को बिल्कुल स्वच्छ और सुंदर रखा जाए परंतु इसमें लोगों का जागरूक होना भी आवश्यक है तथा पब्लिक पुलिसिंग की सख्त जरूरत है ताकि नियम तोड़ने वालों को पब्लिक पुलिसिंग का थोड़ा सा तो डर रहे।
उन्होंने सभी लोगों और व्यापारी वर्ग से अपील की कि वह कूड़ा संभाल कर रखें और केवल कूड़े वालों को ही सही ढंग से कूड़ा को हस्तांतरित करें ।बाहर खुले में कूड़ा रखोगे तो जानवर उसे इधर से उधर बिखेर देंगे जिससे शहर की सुंदरता को ग्रहण लगने से कोई नही रोक पायेगा।