ताजा खबरेंHaryanaHimachal

*Tricity times afternoon news bulletin 07 August 2022*

Tct

Tricity times afternoon news bulletin 07 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार 07 अगस्त 2022

संकलन : नवल किशोर शर्मा

!!राष्ट्रीय पर्व मित्रता-दिवस !!

 

1) फिर तार-तार हुई विपक्षी एकता, जगदीप धनखड़ ने पिछले छह उपराष्ट्रपति चुनाव में दर्ज की सबसे बड़ी जीत

2) बड़ी जीत के साथ जगदीप धनखड़ बने देश के नए उपराष्ट्रपति, 725 में से 528 वोट हासिल किए, PM मोदी ने मिलकर दी बधाई

3) कभी कांग्रेस से थे विधायक फिर BJP का दामन थाम बने राज्यपाल, कहानी जगदीप धनखड़ की, जो होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति

4) जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने के बाद झुंझुनू में उनके पैतृक आवास पर जश्न का माहौल है।

5) पीएम मोदी ने की अहम बैठक, बोले- ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के विचार को आगे बढ़ाना होगा

6) नीति आयोग की बैठक से नीतीश कुमार ने बनाई दूरी, प्रधानमंत्री की मीटिंग में नहीं होंगे शामिल

7) जगदीप धनखड़ को ओम बिरला ने दी बधाई, कहा- किसान-पुत्र की उपराष्ट्रपति पद तक की यात्रा प्रेरणादायी

8) कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र अलर्ट, 6 राज्यों को लिखी चिट्ठी, त्योहारी सीजन में एहतियात बरतने की सलाह

9) इस पत्र में कहा गया है कि सभी राज्यों को आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए और कोविड मानकों का पालन सख्ती से किया जाना चाहिए

10) घुसपैठ की फिराक में आतंकी: सेना प्रमुख बोले- दुश्मन पर रखें पैनी निगाह, नापाक हरकतों का दें मुंहतोड़ जवाब

11) महंगाई और बेरोजगारी के ‘दोहरे इंजन’ से एक भी भारतीय नहीं बचा: राहुल गांधी ने साधा नरेंद्र मोदी पर निशाना.

12) संयुक्त किसान मोर्चा फिर उतरेगा सड़कों पर , अग्निपथ योजना वापस लेने को आज से राष्ट्रव्यापी अभियान

13) IT मिनिस्टर बोले- BSNL कर्मचारी काम करें या हट जाएं: रेलवे की तरह जबरन रिटायर करने की भी चेतावनी

14) ‘मुफ्त की रेवड़ी’ बयान पर वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- सरकारी खजाने पर पहला हक किसका?

15) महाराष्ट्र: कैबिनेट विस्तार रुकने का असर, नेता नहीं अफसर लेंगे मंत्रियों के फैसले

16) भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच, आरसीपी सिंह ने दिया जेडीयू से इस्तीफा, बोले- बनाएंगे अपनी पार्टी

17) श्रीलंकाई पहलवान को चित क विनेश फोगाट ने जीता सोना, भारत की झोली में 11वां गोल्ड

18) IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज पर बनाई 3-1 की अपराजेय बढ़त, चौथे मैच में 59 रन से दर्ज की शानदार जीत

19) राजस्थान में कल जमकर बरसे मेघ, अलवर, भरतपुर और भीलवाड़ा में बादलों ने डाला डेरा; कई जिलों में होगी बारिश।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button