शख्शियतMandi/ Palampur/ Dharamshala

*हिमाचल के राज्यपाल ने पालमपुर के डॉ राम सूद को किया सम्मानित*

Tct
Tct chief editor
*हिमाचल के राज्यपाल ने पालमपुर के डॉ राम सूद को किया सम्मानित*

 

पालमपुर के प्रसिद्ध समाज सेवक डॉ रामकुमार सूद को हिमाचल के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने समाज सेवा में उनके द्वारा दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के सभागार में भारत विकास परिषद पालमपुर द्वारा आयोजित एक गौरवपूर्ण समारोह में उन्हें यह सम्मान दिया गया ।इस समारोह में शहर के सभी गणमान्य लोगों सहित हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एच के चौधरी भी उपस्थित रहे ।
उल्लेखनीय है कि डॉ रामकुमार सूद इस क्षेत्र के ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल के दानवीर कर्ण के रूप में जाने जाते हैं।वे हिमाचल प्रदेश के एकमात्र ऐसी दानवीर हैं जिन्होंने लाखों रुपये में नहीं शायद करोड़ों रुपयों में लोगों की मदद की है।
अभी हाल ही में उन्होंने पंचरुखी की एक बच्ची दीक्षा के इलाज का पूरा खर्चा उठाया । यह बच्ची कैंसर से पीड़ित थी तथा इसकी इलाज पर लाखों रुपया खर्च आया।
इसके अतिरिक्त डॉ राम कुमार सूद ने ब्लड बैंक सोसायटी पालमपुर पर अपना वरदहस्त हमेशा रखते हैं तथा इस संस्था को दिल खोलकर वित्तीय सहायता देते रहते हैं, ताकि लोगों का भला हो सके ।
अभी कुछ माह पहले ही डॉ राम ने ब्लड बैंक को एक 28लाख रुपए की एंबुलेंस दी है, हालांकि इससे पहले भी उन्होंने ब्लड बैंक सोसायटी पालमपुर को दो एंबुलेंस दान में दी हुई हैं ,जिससे पालमपुर तथा इस क्षेत्र के आसपास के लोगों को बहुत सुविधा हो रही है।
इसके अतिरिक्त डॉ राम ने आई हॉस्पिटल मारण्डा में लाखों रुपए खर्च करके धर्मशाला का निर्माण कराया जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं ।
इसके अतिरिक्त रोटरी आई हॉस्पिटल मारण्डा में हॉस्पिटल के निर्माण ,उत्थान तथा संचालन में डॉ शिवकुमार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इसके लिए दिन-रात कार्य करते रहे हैं, और कर रहे हैं ।
केवल शारीरिक रूप से ही नहीं उन्होंने आर्थिक रूप से भी रोटरी आई हॉस्पिटल मारण्डा भी बहुत सहायता की है।
डॉ राम सूद ने अभी हाल ही में टांडा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में मरीजों के तीमारदारों के बैठने तथा भोजन करने के लिए एक बहुत शानदार शेड/ आश्चर्य का निर्माण कराया जिस पर 20 लाख के करीब खर्चा आया।
इससे पहले भी डॉक्टर राम सूद ने इसी स्थान पर मरीजों तथा तीमारदारों की सहूलियत के लिए बस स्टॉप पर एक वर्षा शालिका तथा विश्रामालय बनवाया ।
इस तरह से डॉक्टर राम सूद ने अभी हाल ही में टांडा मेडिकल कॉलेज में लगभग 25 -30 लाख रुपया लोगों की सुविधा हेतु खर्च किया। इतना ही नहीं डॉ रामकुमार सूद, शनि सेवा सदन पर अपना आशीर्वाद बरसाते रहते हैं तथा वहां पर के कन्याओं की शादी के लिए सामान तथा कुछ जरूरतमंद लोगों के लिए पेंशन तथा समय-समय पर लंगर का आयोजन करवाते रहते हैं।
डॉक्टर राम सूद के समाजसेवी संस्थाओं जैसे नगरोटा हेल्पिंग हैंड आदि के माध्यम से लोगों की सहायता करते रहे हैं। इन्होंने लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह बेंच लगवाने का कार्य किया है।
राधा कृष्ण मंदिर पालमपुर के रखरखाव तथा उसके निर्माण कार्य में लाखों रुपए का खर्चा किया है ।इसके अतिरिक्त डॉ राम सूद के पास बहुत से लोगों की लंबी सी लिस्ट है जिससे वे इनको सहायता देते रहते हैं।
अपने माता-पिता के नाम से शुरू किए गए फूलां देवी ठाकरदास कड़ोल ट्रस्ट के जरिए बीसियों लोगों की सहायता दे चुके हैं तथा दे रहे हैं ।
जहां पर डॉक्टर राम धार्मिक तथा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वहीं पर वह अपने प्रोफेशनल कर्तव्य का निर्वहन भी करते जा रहे हैं। रिटायरमेंट के बाद जहां लोग आराम से घर पर बैठ जाते हैं डॉक्टर राम सूद रिटायर होने के बाद भी लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं तथा अपने घर कन्डबाड़ी में लोगों को चिकित्सीय सुविधा और सलाह दे रहे हैं।
1-2 या 20 -30 लीग नहीं जो इन से सहायता प्राप्त कर रहे हैं सैकड़ों लोगों का यह भला कर चुके हैं तथा भविष्य में भी इनकी यही कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों की सहायता करें। उनके दुख दर्द को कम करें ।
डॉ राम ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम की तरह अपने नाम की सार्थकता को साबित किया है, तथा दानवीर करण की तरह अपना सर्वस्व देकर लोगों का भला कर रहे हैं। हजारों लोगों की दुआएं डॉक्टर राम के साथ हैं तथा हमेशा उनके साथ रहेंगी।

ट्राइसिटी टाइम्स की शुभकामनाएं राम सूद  जी के साथ

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button