Tricity times morning news bulletin
09 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 अगस्त, 2022 मंगलवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |
श्रावण शुक्ल पक्ष द्वादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, श्रावण |आज है भौम प्रदोष व्रत तथा प्रदोष व्रत !
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity प्रादेशिक समाचार
1) अगस्त 2022 महीने के पहले हफ्ते में कोरोना की एहतियाती वैक्सीन कि एक भी डोज नहीं लगवाने वाले 6 लोगों की covid 19 से मौत की खबर !
जिला कांगड़ा tct सूत्र :
हत्यारे कोरोना वायरस ने दोबारा अपना जाल फैंकना शुरू कर दिया है । अगस्त महीना हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के लोगों के लिए इस मामले में बुरी खबर लेकर आया है। अब तक 6 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं और एक शख्स गम्भीर बीमार चल रहा है !
बकौल जिला चिकित्सा अधिकारी गुर्दशन गुप्ता… जिला कांगड़ा में अगस्त महीने के पहले सप्ताह में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें से किसी ने भी कोरोना रोधी वैक्सीन की एहतियाती डोज नहीं ली थी। सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने प्रेस वार्ता में कहा कि अगस्त के पहले हफ्ते में संक्रमण दर भी बढ़कर 13.1 फीसदी हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों और मौतों के बीच सीएमओ ने सभी कांगड़ा वासियों से कोरोना रोधी वैक्सीन की सभी डोज लेने के साथ-साथ मास्क पहनने, सामाजिक दूरी और सैनिटेशन पर उचित ध्यान देने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि मई महीने में केवल दो, जून महीने में आठ और जुलाई महीने में 45 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है । उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में अब तक 19 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। इनमें से अधिकतर मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज नहीं ली है ।
2) ऊना tct : रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी के घर चोरों ने लगाई सेंध
ऊना से अंब सड़क राष्ट्रीय राज मार्ग घंडावल में एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के घर में शातिर चांदी के बर्तन व अन्य क़ीमती सामान चुरा ले गए। शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच पड़ताल जारी है।
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नरेश लठ्ठ निवासी वार्ड पांच घंडावल बड़ूही तहसील जिला ऊना ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि घर पर में वे और उनकी पत्नी व बेटी रहते हैं।
बकौल नरेश कुमार
चार अगस्त को वह, पत्नी और बेटी जिला कांगडा में इंदौरा में अपने रिश्तेदार के पास गए थे। उन्होंने अपने घर पर ताले लगा रखे थे। सात अगस्त को सभी परिवारजन इंदौरा से वापस अपने घर घंडावल पहुंचे। घर पहुंचने से पहले काम करने वाली महिला ने बताया कि मकान के पिछली तरफ के दरवाजे की कड़ी टूटी हुई है और दरवाजा खुला हुआ है। अंदर जा कर देखने पर सारा सामान अस्तव्यस्त मिला और जांचने पर पता चला कि क़ीमती चीजें गायब हैं।
3) tct ऊना : सुनता है कानून, बस हिम्मत से उस तक पहुंचने वाला चाहिए
इस उक्ति को सत्य सिद्ध कर दिया जिला ऊना की उपभोक्ता अदालतों ने जब एक ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी को होशियारी और मनमानी के एवज में उस कम्पनी को भारी भरकम जुर्माना चुकाना पड़ गया !
जिला उपभोक्ता फोरम ऊना के अध्यक्ष श्री भुवनेश अवस्थी ने एक अहम फैसले में एक जानी मानी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी को सेवाओं में गम्भीर कमी का दोषी माना है। उपभोक्ता फोरम ने कंपनी को 15 दिन के भीतर शिकायतकर्ता को 3,093 रुपये वस्तु की कीमत 9 प्रतिशत ब्याज सहित लौटाने का
आदेश दिया है ।
साथ ही इस कंपनी को 15,000 रुपये मानसिक परेशानी की एवज में और 5000 रुपये कानूनी खर्च शिकायतकर्ता को देने का आदेश भी फोरम ने सुनाया है।
शिकायतकर्ता आस्था निवासी गांव मावा कोहला तहसील घनारी जिला ऊना ने फरवरी 2022 में एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर 3093 रुपये की वस्तु खरीदने का आर्डर दिया था।
शिकायतकर्ता ने ऑर्डर वाले दिन ही पेटीएम के माध्यम से कम्पनी को भुगतान कर दिया था, लेकिन भुगतान करने के बाद भी ऑर्डर की गई वस्तु शिकायतकर्ता को नहीं मिली। इसके बाद शिकायतकर्ता ने कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क साधा किन्तु वहां से भी शिकायतकर्ता को कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।
बाद में हताश शिकायतकर्ता को मजबूरन उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाना पड़ा। उपभोक्ता फोरम ने सभी तथ्यों और साक्ष्यों की गहनता से जांच पड़ताल करने पर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी को सेवाओं में कमी का दोषी मानते हुए सोमवार को यह फैसला सुनाया।
4) tct कुल्लू : भूस्खलन विशेष… बारिश से कुल्लू जिले में 30 सड़कें हुईं ठप्प, भूस्खलन के मलबे में सेब के 60 पेड़ दबे! दो पशुशाला टूटी
फल से पूरे लदे सेब के बगीचे में करीब 60 पेड़ भूस्खलन के मलबे में दब गए हैं। इस हादसे में घनसारी गांव के कुछ घर भी बाल-बाल बच गए।
घनसारी गांव में भूस्खलन की चपेट में आया एक पूरा सेब का बगीचा।
वहीं व्यास नदी का रौद्र रूप लोगों को डराने लगा है। प्रशासन ने एहतियाती तौर पर नदी किनारे के 30 से अधिक मकान दुकान होटल खाली करा लिए हैं।
Tct अन्य समाचार
1) संसद का मानसून सत्र समय से पहले समाप्त, लोक सभा राज्य सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित!
2) वेंकैया नायडू का विदाई समारोह, PM मोदी बोले- विकास के प्रमुख पहलुओं पर दिखाई महारथ, हमें उनकी सलाह को बनाना चाहिए यादगार!
3) तानाशाह सरकार के खिलाफ और देश की रक्षा के लिए, एक और ‘करो या मरो‘ जैसे आंदोलन की ज़रुरत: राहुल गांधी.!
4) सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी को लेकर कपिल सिब्बल के खिलाफ अवमानना की मांग की,सिब्बल ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों द्वारा पारित निर्णयों की निंदा की है और न्यायाधीशों पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया है।
5) गृहमंत्री अमित शाह का दावा – प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत के साथ वर्ष 2024 में वापसी करेगी भाजपा.!
6) केंद्र सरकार लगातार बुलावा भेज रही, लेकिन नीतीश नहीं पहुंचे: JDU और BJP के बीच 5 वजहों से बढ़ी तकरार, अब खतरे में पड़ सकती है बिहार सरकार!
7) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पार्टी के सभी नेताओं की एकमहत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इस बैठक में बड़ा फैसला लिया जा सकता है.!
8) बिहार में BJP-JDU गठबंधन टूट सकता है: अमित शाह ने नीतीश से फोन पर बात की, जदयू और राजद ने कल अपने-अपने विधायकों को बुलाया!
9) महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार आज: 14 मंत्रियों को दिलाई जा सकती है शपथ; शिंदे ने सभी दौरे रद्द किए, सचिवालय कर्मियों की भी छुट्टी कैंसिल!
10) भारत में बैन होंगे सस्ते चाइनीज फोन: 12000 रुपए से कम के स्मार्टफोन को बेचने पर लग सकती है रोक; घरेलू कंपनियों को मिलेगा बढ़ावा!
11) खाटूश्यामजी में भगदड़ पर इंटेलिजेंस ने किया था अलर्ट: 1 लाख भक्तों के लिए सिर्फ 150 पुलिसवाले, 4 घंटे दर्शन रोकने से बढ़ती गई भीड़!
12) दुनिया के 39 देशों में फ्री शिक्षा, 9 में मुफ्त मिलता है इलाज- केजरीवाल ने दावा कर BJP को घेरा, फ्री की रेवड़ी कहने वालों को बताया ‘गद्दार!
13) एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान: कोहली-राहुल की हुई वापसी, चोट के कारण बुमराह टीम से बाहर!
14) 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रान्ज मेडल के साथ भारत ने किया कामनवेल्थ गेम्स 2022 का सुखद समापन!
15) भारत में तो ED की कार्यवाही हो ही रही थी लगता है कि अमरीकी डेमोक्रेट सरकार ने भी इससे सबक ले लिया है।
डोनाल्ड ट्रम्प के घर FBI की रेड पड़ी : एजेंट्स ने घर को पूरी तरह घेरा, तलाशी जारी; ट्रम्प बोले- वे मुझे 2024 का चुनाव लड़ने से रोक रहे है!