*स्वाभिमान पार्टी तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक सम्प्पन*
*स्वाभिमान पार्टी तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक सम्प्पन*
स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि स्वाभिमान पार्टी तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्य समिति बैठक के समापन सत्र में पार्टी के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने कहा कि हम मानव केन्द्रित विकास के स्थान पर प्रकृति केन्द्रित विकास करते हुए जल ,जंगल,जमीन और जानवर की रक्षा के पक्षधर हैं। उन्होने कहा कि हम भारत की मूल धारणा के अनुरूप भारत का निर्माण करना चाहते है। राष्ट्रीय संरक्षक राममोहन दास ने कहा कि हम भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति ,बिष मुक्त खेती, नशा मुक्त व्यक्ति तथा ऋषि तथा कृषि संस्कृति के लिए देश भर में अभियान चला रहे है । मध्यप्रदेश माइनिंग आथारिटी के डायरेक्टर (आई:ऐ:एस)श्री वरद मूर्ति मिश्रा जो 10 बर्ष की नौकरी से त्यागपत्र देकर राजनीति में आए ने कहा कि देश में राजनीति का गिरता स्तर,परिवार वाद,स्वार्थ की राजनीति को रोकना अत्यावश्यक है। बलदेव राज सूद ने बताया कि बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि देशभर में मठ मंदिरों से सरकारी नियंत्रण समाप्त करके मठ मंदिरों की व्यवस्था समाज को सौंपी जाए क्योंकि सरकारें गुरूद्वारा,मस्जिद, चर्चों का अधिग्रहण नहीं करती केवल हिन्दूमंदिरों का अधिग्रहण करके हिन्दुओं के आंतरिक मामलो में हस्तक्षेप कर रही है। बैठक में पार्टी के कोर ग्रुप का गठन किया गया जिसमें राष्ट्रीय संरक्षक स्वामी राममोहन दास,संस्थापक अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे,अध्यक्ष डा: पी राम चन्द्रन, उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद तथा नरेन्द्र शर्मा, संगठन प्रभारी मुन्ना महाजन, महामंत्री सतीश त्रिपाठी तथा मंत्री सुनील शिंदे तथा विहार प्रदेश अध्यक्ष कौशलेन्द्र होंगे । कोर ग्रुप के सदस्य देश भर में प्रवास करके पार्टी के संगठन को सुदृढ करेंगे।