*Tricity times morning news bulletin 10 August 2022*
Tricity times morning news bulletin 10 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 अगस्त, 2022 बुधवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है श्रावण शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, श्रावण |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
2) ब्रेकिंग न्यूज़:
मुफ्त घोषणाओं पर रोक की मांग वाली PIL का AAP ने किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की अर्जी।
3) बिहार में नीतीश कुमार ने सौंपा इस्तीफा
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, राज्यपाल फागू चौहान को सौंपा इस्तीफा, नीतीश कुमार ने नई सरकार का दावा किया पेश, 160 विधायकों के समर्थन का किया दावा
4) जानिए, राजस्थान प्रदेश में हिस्ट्रीशीटर्स का लेखा-जोखा
बाड़मेर में कुल 435 हिस्ट्रीशीटर सक्रिय,
चित्तौड़गढ़ में इस समय 418 हिस्ट्रीशीटर,
श्रीगंगानगर में इस समय 385 हिस्ट्रीशीटर…
पाली में इस समय 369 हिस्ट्रीशीटर बचे हुए हैं ,
कोटा सिटी में 367 हिस्ट्रीशीटर अभी हैं ,
जयपुर उत्तर में अभी 354 हिस्ट्रीशीटर है ,
भरतपुर में हिस्ट्रीशीटरों की संख्या 342 ,
पुलिस मुख्यालय कस रहा है इन दिनों हिस्ट्रीशीटरों पर शिकंजा
5) पटना :- बिहार में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है, सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, एनडीए से रिश्ता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की, और कहा कि:- आइए नई शुरुआत करते हैं, और बिहार को आगे ले जाते हैं, पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश के राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा, और 164 विधायकों के समर्थन वाला पत्र भी सौंपा, कहा कि :- हमारे साथ 7 पार्टियां है, और हम सब मिलकर बिहार की जनता को नया जनादेश प्रदान करेंगे
6) खाटूश्यामजी मंदिर प्रवेश द्वार पर मची भगदड़ का मामला…
VIP गेट पर प्रशासन की कार्रवाई, कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी,SP कुंवर राष्ट्रदीप की मौजूदगी में कार्रवाई, छोटे-छोटे VIP रास्तों पर टीनशैड लगाकर किया गया बंद, वीआईपी दर्शनों के लिए बने गेटों पर ताले लगाकर किया जा रहा है सीज, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा डिप्टी एसपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में वीआईपी गेट को किया गया बंद, तहसीलदार विपुल चौधरी विशाल यादव सहित जवान भी मौजूद, कल हादसे के बाद विधायक वीरेंद्र सिंह ने की थी वीआईपी दर्शन बंद करने की मांग।
7) पाकिस्तानी सेना के वाहन से भिड़ा रिक्शा, आत्मघाती हमले में चार सैनिकों की मौत
पाकिस्तान के अशांत क्षेत्र उत्तरी वजीरिस्तान में आज हुए एक आत्मघाती हमले में सेना के चार जवानों की मौत हो गई। हमले के लिए एक तिपहिया वाहन का इस्तेमाल किया गया। यह रिक्शा सेना के वाहन से आकर भिड़ा और उसमें शक्तिशाली धमाका हुआ। हमले में सात अन्य घायल हुए हैं। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने धमाके की पुष्टि की है। उत्तरी वजीरिस्तान जिला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आता है। जिले की मीर अली तहसील में पत्तासी चेकपोस्ट के पास यह हमला हुआ। हमले में कम से कम चार सैनिक मारे गए हैं और सात घायल हुए हैं। इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस पाकिस्तान (ISPR) ने यह जानकारी दी। सात घायलों में तीन सिपाही, दो नायक रैंक के जवान व दो नागरिक हैं। पीएम शरीफ ने जताया दुख, आतंक के खात्मे का संकल्प पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस आत्मघाती हमले पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद के खात्मे के लिए देश के दृढ़ संकल्प को दोहराया। हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को उनके घिनौने मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे। टीटीपी का संघर्ष विराम बेअसर हाल ही में तहरीक-तालिबान पाकिस्तान ‘टीटीपी’ के संघर्ष विराम के एलान के बावजूद कबायली जिलों में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमले तेज कर दिए हैं। इससे पहले चार जुलाई को भी इसी इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। इसमें कम से कम 10 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।
8) दुष्कर्म मामले में फरार मिर्ची बाबा गिरफ्तार, मोबाइल में मिली अश्लील फिल्म
स्मृति ईरानी और उनकी बेटी को लेकर दिया था विवादित बयान
नई दिल्ली:ग्वालियर पुलिस ने बहुचर्चित मिर्ची बाबा को रात में गिरफ्तार किया है। मिर्ची बाबा पर भोपाल के गोविंदपुरा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश डंडोतिया की टीम ने भोपाल के इनपुट पर बाबा को गिरफ्तार किया है। बाबा के पास से मोबाइल मिला है, जिसमें पोर्न मूवी थी। साथ ही महिलाओं के फोन भी दर्ज थे। रात को ग्वालियर के एस एस पी अमित सांघी को भोपाल पुलिस आयुक्त ने सूचना दी कि ग्वालियर के गिरगांव में मिर्ची बाबा भागवत कथा करने आए हैं उन पर एफ आइ आर दर्ज हो गई है। एस एस पी सांघी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया को उनकी तलाश में लगाया। देर रात मिर्ची बाबा तक खबर पहुंच ग्ई कि उन पर भोपाल में एफ आइ आर हो गई है। बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया – रात में वह टीम लेकर मिर्ची बाबा को गिरफ्तार करने पहुंचे। उनके बारे में इनपुट था वह गोला का मंदिर स्थित होटल नारायनम में रुके है। वहां के लिए जब पहुंचे तब तक बाबा फॉरच्यूनर कार से निकल चुके थे। थोड़ी दूर ही पुलिस ने घेर लिया। उन्हें पकड़ा गया फिर भोपाल पुलिस की टीम आई और भोपाल पुलिस के सुपुर्द उन्हें कर दिया गया। ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी के अनुसार रात में जब बाबा भाग रहा था और उसे पकड़कर इसका मोबाइल जब्त किया तो पुलिस अफसरों ने मोबाइल देखा। मोबाइल देखकर दंग रह गए। मोबाइल में कई पोर्न वीडियो मिलीं। साथ ही कई महिलाओं के नंबर मिले, जिसमें उसने पति का नाम लिखकर उसके आगे बीवी लिख रखा था। पांच नंबर मिले जो फौजी की बीवी के नाम से सेव थे।
मामला बताया जाता है कि भोपाल के गोविंदपुरा थाने में 17 जुलाई 2022 को रायसेन की एक महिला ने मिर्ची बाबा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद मामले को दर्ज किया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और बाबा की गिरफ्तारी को लेकर रणनीति बनाने लगी। बताया जाता है कि भोपाल पुलिस को सूचना मिली कि मिर्ची बाबा ग्वालियर में हैं। इसके बाद भोपाल पुलिस ने ग्वालियर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ग्वालियर पुलिस ने बाबा को पकड़ने के लिए टीम को लगाया। रात में होटल नारायणन के पास बाबा को पुलिस ने दबोच लिया।
चर्चित हैं बाबा!
स्मृति ईरानी और उनकी बेटी को लेकर दिया था विवादित बयान
मिर्ची बाबा काफी चर्चित हैं और विधानसभा चुनाव में काफी कांग्रेस के पक्ष में काफी सक्रिय रहे है। पिछले दिनों कांग्रेस विधायक के विवाद में समझौता भी कराया था। साथ ही कुछ महीने पहले मुरैना में मिर्ची बाबा पर हमला भी हुआ था। इस हमले में बाबा ने पहले शिकायती आवेदन भी दिया था। बाद में आवेदन को वापस भी ले लिया था। मिर्ची बाबा ग्वालियर चम्बल अंचल में गौ रक्षा को लेकर अक्सर आंदोलन को लेकर चर्चा में रहे हैं। ग्वालियर में दो बार इन पर बदमाशों ने हमला किया था। इसकी एफ आइ आर भी दर्ज कराई गई। इनका पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिसमें हमला हुआ। – हाल ही में स्मृति ईरानी और उनकी बेटी को लेकर विवादित बयान दिया। – पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची का हवन किया था। बयान दिया था – अगर वह नहीं जीते तो जल समाधि ले लेंगे। – मिर्ची बाबा अक्सर विवादों में रहते हैं। जब उन पर हमला हुआ तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी उनके समर्थन में ट्वीट किया था।.