Mandi /Chamba /Kangra

*नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इण्डिया द्वारा करोड़ों रुपये की ज़मीन को कोढियों के भाव से अधिग्रहण करने का यह कोन सा फार्मूला है : – प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*

 

Tct
Anil sood tct Sr.Executive Editor

नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इण्डिया द्वारा करोड़ों रुपये की ज़मीन को कोढियों के भाव से अधिग्रहण करने का यह कोन सा फार्मूला है : – प्रवीन कुमार पूर्व विधायक……… यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार का कहना है कि उनकी राष्ट्रीय राज मार्ग 154 पठानकोट – चक्की मण्डी के केन्द्र बिन्दु अप्पर दरंग स्थित 62 मील में लगभग दो कनाल आलीशान जमीन फोर लाइन में आ रही है। जिसकी कि कीमत राजस्व अभिलेख के मुताबिक महकमा माल मात्र 4 लाख 72 हजार रुपये प्रति कनाल के हिसाब से औसतन व्यय आंक रहा है। पूर्व विधायक ने हैरानगी व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में जहाँ पालमपुर – धर्मशाला वाया चिम्बलहार राज्य मार्ग के किनारे वह रह रहे हैं वहाँ 60 लाख रुपये प्रति कनाल के हिसाब से जमीन विक रही है। पूर्व विधायक ने रहस्योद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य राज मार्ग की जमीन 60 लाख रुपये प्रति कनाल ओर राष्ट्रीय राज्य मार्ग की जमीन मात्र 4 लाख 72 हजार रुपये यह बहुत बडी विसंगति है जो कि भूमि मालिकों के साथ सरासर जायदती है। पूर्व विधायक ने राजस्व विभाग के उन जिम्मेवार अधिकारियों को आडे हाथों लेते हुए कहा जो कि भू दलालों से सांठ गांठ करके साथ ही स्टाम ड्यूटी में करोड़ों रुपये का सरकार को चुना ही नहीं , बल्कि इस तरह हम जैसे अनगिनत परिवारों के साथ बहुत बडा मजाक व अन्याय कर रहे हैं। पूर्व विधायक ने भूमि अधिग्रहण करने वाली अथॉरिटी से स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यहाँ भू दलालों एवं स्टाम चोरों की नीति के उदाहरण से भूमि अधिग्रहण नहीं होगी अपितु अपने विवेक एवं अन्तर आत्मा की आवाज से अवलोकन करें कि यह जो कुछ हो रहा है क्या ठीक हो रहा है। उन्होंने ने कहा अगर सम्बधित विभाग के राजस्व अधिकारी हाथी के दांत खाने के ओर , ओर दिखाने के ओर की नीति को अपना कर इस तरह की बहुमूल्य जमीन का मुल्यांकन लकीरों के फकीर के आधार पर कर रहे हैं जो कि बिलकुल गलत है। पूर्व विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह विकास के काम में जरा भी बाधा नहीं बनना नहीं चाहते लेकिन उनकी तर्कसंगत मांग को नज़र अंदाज किया गाया तो फोर लाइन की सडक चोडी करते बक्त पहले बुल्डोजर उनकी जमीन पर नहीं बल्कि प्रभावितों की छाति पर चलेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button