Himachal

*पालमपुर में अद्भुत मेगा इवेंट किया गया ,जिसे आजादी के 75वें वर्ष के अमृत उत्सव के रूप में मनाया गया, 1 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई*

Tct

*पालमपुर में अद्भुत मेगा इवेंट किया गया ,जिसे आजादी के 75वें वर्ष,, के अमृत उत्सव के रूप में मनाया गया, 1 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई*

Tct chief editor

आज पालमपुर में बहुत ही शानदार एक अद्वितीय अद्भुत मेगा इवेंट किया गया जिसे आजादी के 75 वर्ष के अमृत उत्सव के रूप में मनाया गया पालमपुर जैसे छोटे से शहर में इतना बड़ा कार्यक्रम करवाना कोई आम बात नहीं है यह विशेष बात है 1 किलोमीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकालना बिना किसी विघ्न बाधा के अपने आप में एक रिकॉर्ड है जिन लोगों ने यह यात्रा निकाली और जिन लोगों ने इसमें सहयोग दिया वह तो पर्दे पर आ गए कैमरे पर छा गए वीडियो में समा गए परंतु जो लोग पिछले कई दिनों से इस इवेंट को सफल बनाने के लिए दिन रात एक कर रहे थे उन लोगों की पहचान करके उन्हें प्रशासन द्वारा अवश्य सम्मानित किया जाना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही शानदार और अपनी तरह का पहली बार  मेगा ईवेंट था हिमाचल का।

पालमपुर प्रशासन को पर्दे के पीछे अद्भुत कार्य करने के लिए इन विभूतियों को अवश्य सम्मानित करना चाहिए।
पालमपुर में आजादी के अमृत उत्सव के उपलक्ष में 1000 मीटर यानी 1 किलोमीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाली गई जो कि हिमाचल पंजाब में एक रिकॉर्ड है…
ट्राइसिटी टाइम्स की तरफ से उन सभी विभूतियों को जिन्होंने इससे बनाने में इतनी मेहनत की, इस उत्सव यात्रा को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत की उनको बधाई हो ।। विशेष रुप से पर्दे के पीछे छिपी हुई वो शख्सियतें जिन्होंने दिन रात मेहनत करके देश की आन बान शान के लिए इतना योगदान दिया ,इतनी मेहनत की। पर्दे के पीछे रहकर इतनी मेहनत करना इसी को असली देशभक्ति कहते हैं ।

अगर शासन-प्रशासन को किसी के देश की शान मे अच्छे कार्य को recognise करने का बोध हो तो प्रशासन को इन विभूतियों को अवश्य सम्मानित करना चाहिए क्योंकि पालमपुर के लिए इन्होंने एक गर्व की बात की है।🇳🇪🇳🇪🇳🇪
जय हिंद जय भारत जय हिमाचल 🇳🇪🇳🇪

क्लिक द लिंक फ़ॉर डिटेल,,,

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0wVkrdqDXoU8inagFUZLSdiauorytMtBeAG1EmzDHKaRmsemB3tri1pQoEBrX9Bjyl&id=100000199996478

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button