*द आर डी डी शो में आज़ादी का अमृतम्होत्स्व स्पेशल एपिसोड के खास मेहमान रहे लेफ्टिनेंट जैनरल विष्णु कांत चतुर्वेदी*
*आज़ादी का अमृतम्होत्स्व स्पेशल एपिसोड के खास मेहमान रहे लेफ्टिनेंट जैनरल विष्णु कांत चतुर्वेदी* द आर डी डी शो
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो ने आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जिसमें खास मेहमान रहे लेफ्टिनेंट जैनरल विष्णु कांत चतुर्वेदी जिन्होंने आज़ादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के बारे मे लोगों को जागरूक किया और स्वतंत्रता सैनानियों को श्रद्धांजलि दी।आर डी डी शो की ऑनर रिड्ज़ ने बताया की लेफ्टिनेंट जैनरल विष्णु कांत चतुर्वेदी ने 1971 मे भारत पाकिस्तान की लड़ाई लड़ी और अपनी यात्रा के बारे मे बताया किस तरह भारत पाकिस्तान का युद्ध हुआ था और किसी तरह उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और सेना मेडल से सम्मानित किया गया था रिड्ज़ ने बताया की विष्णु कांत युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है और उनसे मिलकर अच्छा लगा और बहुत कुछ सिखने का मौका मिला।