*उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पालमपुर के।गांधी मैदान में आयोजित किया गया। मुख्यातिथि एसडीएम पालमपुर ने ध्वजारोहण किया और मार्चपास्ट की ली सलामी*
पालमपुर, 15 अगस्त :- उप
मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पालमपुर के।गांधी मैदान में आयोजित किया गया। मुख्यातिथि एसडीएम पालमपुर ने ध्वजारोहण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली।
परेड कमांडर एएसआई कुशल कटोच की अगुवाई में प्रदेश पुलिस, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय की पुरुष और महिला एनसीसी, केएलवी कॉलेज महाविद्यालय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुग्घर की एनसीसी कैडेडस ने आकर्षक मार्चपास्ट में भाग लिया।
इस अवसर पर पालमपुर उपमंडल से सम्बंधित हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में पहले दस स्थानों पर स्थान हासिल करने के लिये सम्मानित किया गया। इनमें जमा दो कक्षा में प्रदेश में छठा संस्थान प्राप्त करने वाली डरोह निवासी अमूल्या सूद, नवां स्थान हासिल करने वाली चाँदड निवासी सारिका चौधरी और दसवीं कक्षा में नवां स्थान करने वाली आईमा निवासी इरा रिहान शामिल रही।
एसडीएम ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और प्रतिकूल मौसम के बावजूद कार्यक्रम प्रति उत्साह देश के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है। इससे पहले एसडीएम ने पालमपुर में स्थापित स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में शहीद सौरव कालिया के पिता और शहीद सुधीर वालिया के परिजन, निगम पार्षद सुरेंद्र ठाकुर, सचिन वर्मा, राकेश गिल, ललित शर्मा, मोनिका शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरिंदर सूद, डीएसपी गुरवचन सिंह, तहसीलदार सार्थक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।