Morning news

*Tricity times morning news bulletin 21 August 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 21 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 21 अगस्त, 2022 रविवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है |
भाद्रपद कृष्ण पक्ष दशमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, श्रावण |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct हिमाचल प्रदेश समाचार

1) वर्षा जनित बाड़ ने मचाई तबाही टूटा 100 साल पुराना चक्की खड्ड रेल्वे पुल ! 1922 में ब्रिटिश काल में पंजाब प्रोविन्स डिविजन के तत्वावधान में बना था ! अवैध तथा अनियोजित खनन को माना जा रहा है प्रमुख कारण !

2) भारी वर्षा के कारण लाहुल स्पिती तथा ऊना को छोड़कर पूरे हिमाचल प्रदेश में मची भीषण तबाही ! जिला चंबा में सर्वाधिक आपदा जनित क्षति का आकलन किया गया है ! जिले के बनीखेत क्षेत्र में बादल फटने के कारण इतना अधिक पानी आ गया कि भारी भरकम वाहन भी तिनके की भांति बहने लगे ! कुछ वाहन तो अपने पार्किंग स्थलों से एक किलोमीटर आगे बह कर निकल गए और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये !

3) कांगड़ा Tct समाचार : कांगड़ा जिला सर्वाधिक वर्षा क्षति झेलने वाला दूसरा जिला बन गया है !
कांगड़ा से पठानकोट राज मार्ग के किनारे पर स्थित चंबी गांव में पूरा टीला ही भरभरा कर बहने के कारण सड़क किनारे स्थित तीन बडी बड़ी दुकानें जमीनदोज हो जाने का समाचार मिला है ! समय रहते लोगों के बाहर आ जाने के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है किन्तु भारी माली नुकसान का समाचार है.!

खैरा से जयसिंहपुर राजमार्ग पर जोड़ने वाला अहम बड़ा मंद खड्ड पुल बीच से बह गया है और बाकी पूरा पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है ! जिससे यातायात पूरी तरह बंद हो गया है !
समूचे कांगड़ा जिले में 188 भीमकाय बड़े और क़ीमती पेड़ गिर जाने का समाचार है !

नगरोटा बगवां के चोरनाली नाम के बरसाती नाले में आकस्मिक रूप से जल बहाव बहुत बढ़ जाने पर पानी रिहाइशी मकानों, दुकानों तथा गलियों में घुस गया ! 5 घण्टे के समय में ही अधिकतर पक्के रास्ते और ड्रेनेज टूट कर बह गए हैं !

हिमाचल प्रदेश के नगरोटा सूरियां में सिंगल सड़क का अधिकतर हिस्सा भारी वर्षा के कारण बह चुका है जिससे यातायात बहुत धीमा चल रहा है ! लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में विभाग के काफिले गिरे हुए ल्हासे हटाने मे जुटे हुए हैं ताकि तत्काल बाधित मार्गों को खोल कर फंसे हुए वाहनों को निकलवाया जा सके !

3) कुल्लू जिले में भी बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया है जहां सैन्ज के पागल नाला मे एकाएक भारी जलस्तर बढ़ने से और ल्हासे गिरने से यातायात 8 घण्टे बंद रहा ! हिमाचल पथ परिवहन निगम के 40 से अधिक रूट बंद हुए !

4) जिला मंडी में बागी नाला मे बादल फ़ट जाने के कारण अत्यधिक पानी आ जाने के कारण मंडी से पाराशर मार्ग 9 घण्टे तक हुआ बाधित! बीसियों वाहन हुए क्षतिग्रस्त ! दो बच्चों के मिले शव

5) समूचे हिमाचल प्रदेश में लगभग 130 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है । 20 लोगों की जान जाने और 23 लोगों के गम्भीर घायल हो जाने के समाचार हैं ।
चंबा जिले में दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई है, जबकि मंडी के सराज, गोहर और द्रंग में बादल फटने की घटनाओं 13 की मौत हो गई है। जबकि प्रदेश भर में 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, करीब छह लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। तीनों एनएच मंडी पठानकोट, मंडी कुल्लू और मंडी जालंधर वाया धर्मपुर बंद हो गए हैं। उधर, कांगड़ा जिले में भारी बरसात होने के कारण रेलवे चक्की पुल रात को बह गया। बड़ी बड़ी दरारें आने के कारण दो हफ्ता पहले रेल सेवा बंद कर दी गई थी। भारी बारिश को देखते हुए कांगड़ा और कुल्लू में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कांगड़ा जिले के भनाला की गोरडा (शाहपुर) में एक रिहाइशी मकान गिर गया, जिसकी जद में आने से 12 साल के बच्चे की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार निजी स्कूल में बस ड्राइवर नसीब सिंह के पुत्र आयुष (12) की घर के मलबे में दब गया है। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से 12 वर्षीय आयुष को बाहर निकाला और शाहपुर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने नन्हें बच्चे आयुष को मृत घोषित कर दिया।

Tct अन्य समाचार

1) श्रीगंगानगर: भारत-पाक बॉर्डर पर पकड़ा पाकिस्तानी संदिग्ध

BSF ने हिंदुमलकोट बॉर्डर क्षेत्र रेणुका चौकी पास से पकड़ा,
पाक नागरिक अहमद खान निवासी हेमावली, तहसील मंडी जिला बहावलनगर का निवासी,
पाक नागरिक के पास नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान,
पाक नागरिक ने रास्ता भटक कर भारतीय सीमा में आना बताया,
BSF ने पूछताछ कर वापस पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंपा

2) राहुल गांधी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इंटरव्यू

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर गहलोत का जवाब , कहा- ‘ लंबे समय से कांग्रेस में यह स्थिति बनी हुई है , अब समय पास ही है कि कोई न कोई फैसला होना ही है और मैं समझता हूं कि राहुल जी को काफी कुछ कहा जा चुका है , अभी जब आंदोलन हुआ था तब हमारे सदस्यों ने उन्हें अध्यक्ष बनने को कहा था , उनके दिमाग में कोई बात है कि वो क्यों नहीं बनना चाहते ? , लेकिन हम सबकी एक राय है कि उन्हें ही अध्यक्ष बनना चाहिए , केवल एक व्यक्ति को छोड़ जिन्होंने युवाओं की बात की थी , सभी राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर सहमत हैं , हमारे छह ग्रुपों के 250 की राय से मेरी राय अलग नहीं है , कांग्रेस के हित में यही है कि राहुल गांधी ही पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी संभालें , आज देश में जो भी स्थिति बनी हुई है उसका मुकाबला राहुल गांधी ही कर सकते हैं , सारा विपक्ष इस बात को मानता राहुल गांधी अच्छा मुकाबला कर रहे हैं , देशवासी भी स्वीकार कर रहे हैं राहुल गांधी को अध्यक्ष बनना चाहिए , आज देश को कांग्रेस की जरूरत है , देश में आज जब तनाव का , हिंसा , बेरोजगारी , महंगाई का माहौल , कांग्रेस लेकर लोगों में गुस्सा है कि कांग्रेस मजबूत क्यों नहीं है , लोगों का मानना है कि ऐसे माहौल में कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी , आज लोकतंत्र को बचाने के लिए राहुल गांधी एकमात्र व्यक्ति हैं , उनके परिवार से पिछले 32 साल से न कोई PM , CM और ना केन्द्रीय मंत्री बना , बिना नेहरू – गांधी परिवार के अमृत महोत्सव कैसे मन सकता है ?, जब आजादी के संघर्ष की कहानी युवाओं को नहीं बताओगे तो युवा कैसे भी युवाओं को नहीं आगे.

3) राजस्थान : जालोर: दलित छात्र की मौत वाले मामले में होगी SIT जांच, राजस्थान सरकार का फैसला

जालौर के दलित छात्र की मौत के मामले में राजस्थान सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. देवाराम चौधरी की अध्यक्षता में ये जांच की जाएगी.

जयपुर,
जालोर में दलित छात्र की मौत वाला मामता तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं परिवार मामले की SIT जांच चाहता है. अब राजस्थान सरकार ने उस मांग मानते हुए SIT जांच के आदेश दे दिए हैं. ये जांच देवाराम चौधरी की अध्यक्षता में की जाएगी.

जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना के सामने के बाद से ही गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है. चुनावी मौसम है, ऐसे में बीजेपी भी लगातार सियासी हमले कर रही है. आरोप लग रहा है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था का राज नहीं है, दलितों का सम्मान नहीं है. बढ़ते विवाद के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था और फिर बाद में परिजनों से भी मुलाकात की. अब सीएम ने इस मामले में SIT जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

वैसे जिस मामले में SIT जांच के आदेश दिए गए हैं, कुछ दिन पहले सचिन पायलट ही अपनी सरकार पर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने कहा था कि फिर कोई घटना होगी तब हम एक्शन लेंगे? इस सिस्टम को बदलना होगा. आजादी को 75 साल पूरे हो गए हैं. जिस तरह से जातिगत भेदभाव हो रहा है और यह घटना हुई है, वो कहीं ना कहीं बड़े सवाल खड़े करती है. पायलट ने चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार हमारी है, लेकिन आप और हम सभी का दायित्व बनता है कि परिवार को नयाय दिलाएं. सरकार को निजी स्कूल की मान्यता रद्द करके एक अच्छा संदेश देना चाहिए ताकि आमजन और सरकार में भरोसा कायम हो.

जानकारी के लिए बता दें कि जालोर में 9 साल के एक बच्चे ने जब स्कूल के मटके को पानी पीने के लिए छुआ, तो उसे स्कूल टीचर ने इतना पीटा कि उसकी कान की नस फट गई. बाद में जब उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. ये अलग बात है कि स्कूल प्रशासन का दावा है कि किसी भी बच्चे को पानी पीने से नहीं रोका गया था, बल्कि एक झगड़ा हुआ था जिसके बाद शिक्षक ने हाथ उठाया. अब कौन सच बोल रहा है, ये जांच का विषय है और SIT इसमें जुट चुकी है..

3) पंजाब में कपास की खेती करने वाले हजारों किसान तबाह, जानें क्यों !

पंजाब में कपास की खेती करने वाले कई किसान इन दिनों संकट के दौर से गुजर रहे हैं। यह संकट गलत बीज इस्तेमाल करने के कारण पैदा हुआ है। पंजाब में मालवा के कई जिलों में कपास की खेती करने वाले किसानों के खेत खाली हैं। फसल के तैयार होने से पहले ही गुलाबी सुंडी का हमला हो गया है।

इस हमले की चपेट में पंजाब का कोई बीज नहीं आया है, बल्कि जिन किसानों ने गुजरात की कंपनी से बी.जी.-4 बीज खरीदा था, उन किसानों को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा है। इस बीज ने न केवल कॉटन लीफ कर्ल वायरस को बढ़ा दिया है बल्कि इससे किसानों को भारी नुक्सान भी हुआ है। मानसा जिला के गांव खेड़ी चहलां वाली निवासी जगदेव सिंह के अनुसार गुजरात की कंपनी का बीज ऊंचे दाम पर यह कह कर बेचा गया कि यह बीज कपास की फसलों को गुलाबी सुंडी से बचाएगा। प्रतिष्ठित ब्रांडों के 800 रुपए के औसत प्रति पैक बी.टी. कपास के बीज के मुकाबले गुजरात प्रजाति के बीज 1500 रुपए प्रति पैक अधिक पर बेचे गए।

अधिक पैदावार और कोई संक्रमण नहीं होने के वादे के लालच में कई किसान फंस गए। किसानों को खतरे का एहसास तब हुआ जब कई-कई बार स्प्र्रे के बावजूद पत्ते नहीं खुले। मानसा जिला के गांव उडत निवासी गुरजीत सिंह के अनुसार पंजाब से लिए बीज से अच्छी फसल सामने आ रही है। गुजराती कंपनी के झांसे में आकर अब वह पछता रहे हैं। बठिंडा जिले के गांव ज्ञाना के किसान हरजिंद्र सिंह ने आठ एकड़ में गुजराती किस्में लगाईं। हरजिंद्र सिंह के अनुसार इन बीजों का न तो विकास होता है और न ही फूल आ रहे हैं। ये बीज हमें तबाह कर गए। पीड़ित किसानों की हालत यह है कि वे इस बारे में कोई शिकायत दर्ज करने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि अवैध बीज खरीद किसी भी बीमा, दावे या सरकार द्वारा शुरू किए गए मुआवजे के तहत कवर नहीं करता है।

5 लाख पैकेट की बिक्री, 2 लाख एकड़ में हुई बिजाई
लुधियाना में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के प्रिंसीपल एंटोमोलॉजिस्ट डा. विजय कुमार ने अवैध बीजों के प्रसार पर ङ्क्षचता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पास बी.टी. कपास की किस्मों के परीक्षण का पूरा प्रबंध है। उन्होंने किसानों के खेतों का दौरा भी किया है। पौधे अविकसित हैं और उन पर फूल नहीं आ रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार अवैध बी.जी. 4 और बी.जी. 5 की विभिन्न किस्में तेजी से फैल रही हैं और अब लगभग 5 लाख पैकेट की अनुमानित बिक्री के साथ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कुल 40 लाख हैक्टेयर में से अनुमानित 2 लाख एकड़ में इसकी बिजाई हुई है। किसानों की मांग है कि पंजाब सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।
एक बीज बाजार में बेचने की मंजूरी को 8 वर्ष लगते हैं
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कीट वैज्ञानिक के अनुसार सरकार को पता है कि एक बीज बाजार में बेचने की मंजूरी मिलने में कम से कम 8 साल लगते हैं। इस तरह के अवैध नैटवर्क सरकार ही नहीं बल्कि सभी लोगों के लिए हानिकारक हैं। मानव निर्मित संकट के साथ प्रकृति की अनिश्चितता कपास उत्पादकों की समस्याओं को और बढ़ा देती है। पिछले दो वर्षों में कपास के उत्पादन में गिरावट देखी गई है और इससे कपड़ा उद्योग में ङ्क्षचता पैदा हो गई है।

4) उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोले- हम डरने वाले नहीं; जानता हूं दो चार दिन में गिरफ्तार कर लेंगे !

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी सीबीआई-ईडी का डर दिखाती है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।
सीबीआई की छापेमारी को लेकर शनिवार दोपहर दिल्ली के उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी सीबीआई-ईडी का डर दिखाती है। ईडी-सीबीआई के दम पर उन्होंने कई सरकारें गिराई हैं। दो-चार दिन में मुझे भी गिरफ्तार कर लेंगे। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। पंजाब के बाद देश में अरविंद केजरीवाल लोकप्रिय हुए हैं, यह सब केजरीवाल को रोकने की साजिश है। लेकिन ऐसा नहीं होगा, 2024 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल ही होगा। सिसोदिया ने कहा कि आबकारी नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ। सीबीआई को ऊपर से आदेश मिला था।
मीडिया से बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज, कल, परसों में हो सकता है कि ईडी-सीबीआई भेजकर उनको गिरफ्तार करवा लिया जाए, लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने खुद को भगत सिंह का फॉलोअर बताते हुए कहा की हम डरने वाले नहीं हैं। वे हमें नहीं तोड़ पाएंगे, हम देश के लिए जेल भी जाएंगे। केजरीवाल के साथ लाखों बच्चों और करोड़ो लोगों की दुआएं हैं।
कल सीबीआई ने की थी छापेमारी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व आईएएस अधिकारी ए गोपीकृष्ण के घरों समेत 31 जगहों पर छापे मारे। इनमें कई कारोबारी संस्थान व गोपीकृष्ण के दो सहयोगी अफसरों के ठिकाने भी शामिल हैं। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की सिफारिश पर ब्यूरो ने इस घोटाले में 17 अगस्त को सिसोदिया समेत 15 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी। दिल्ली के अलावा छह राज्यों में लखनऊ, गुरुग्राम, मुंबई, चंडीगढ़, हैदराबाद व बंगलूरू में छापे मारे गए। सिसोदिया पर राजकोष को नुकसान पहुंचाने व शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ देने के आरोप हैं।
सीबीआई की टीमों ने शुक्रवार सुबह एकसाथ सभी ठिकानों पर छापा मारा, जो देर शाम तक चला। छापे की जद में आए दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त गोपीकृष्ण 2012 बैच के आईएएस अफसर हैं। दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर उपराज्यपाल ने दिल्ली की 2021-22 की आबकारी नीति में गड़बड़ियों के आरोप लगाते हुए नामजद अधिकारियों समेत 11 को निलंबित कर दिया था। आरोप है कि 2017-18 से 2021-22 के बीच शराब बिक्री से राजस्व में 567.98 करोड़ रुपये की कमी आई।

5) पंजाब यूनिवर्सिटी ने 1 सितंबर तक बढ़ाई पीजी कोर्सेज के लिए दाखिले की तारीख

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अप्लाई करने की तारीख 1 सितंबर 2022 तक बढ़ा दी है। अभी तक अंडरग्रैजुएट कोर्सेज का रिजल्ट ना आने की वजह से यह फैसला किया गया है। इस बात की संभावना पहले ही जताई जा रही थी कि यूनिवर्सिटी आवेदन की डेट बढ़ाएगी। बिना रिजल्ट की मेरिट बनाना संभव ही नहीं है। डीयूआई की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है कि जिन स्टूडेंट्स के रिजल्ट नहीं आए हैं उनको फॉर्म भरने के लिए पर्याप्त समय मिल सके इसलिए यह डिसीजन किया गया है। उल्लेखनीय है कि बीएससी, बीकॉम और बीए का नतीजा नहीं आया है और अभी इसे डिक्लेयर होने में कुछ समय लगेगा

*6) राजस्थान CM गहलोत का दिल्ली का प्रस्तावित कार्यक्रम, CM गहलोत का सोमवार को दिल्ली जाने का कार्यक्रम

7) मुंबई में दही हांडी कार्यक्रम दौरान 78 ‘गोविंदा’ घायल

मुंबई में शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी समारोह के दौरान कम से कम 78 ‘गोविंदा’ घायल हो गए। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बी.एम.सी.) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बी.एम.सी. ने एक विज्ञप्ति में बताया कि घायलों में से अधिकतर को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 11 को अस्पताल में भर्ती किया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी अस्पतालों को ‘गोविंदा मंडली’ के घायल सदस्यों का मुफ्त उपचार करने का निर्देश जारी किया है।

इस उत्सव के दौरान दही से भरी मटकी को ऊंचाई पर लटकाया जाता है और मानव पिरामिड बनाकर गोविंदा उसे तोड़ते हैं। जन्माष्टमी के मौके पर पूरे महाराष्ट्र में इस खेल का आयोजन किया जाता है। खेल के दौरान प्रतिभागियों के गिरने और घायल होने की घटनाएं आम बात हैं।

8) कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हलचल शुरू, गांधी परिवार की हां या न से असमंजस की स्थिति

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही पार्टी के भीतर इस बात को लेकर ऊहापोह की स्थिति पैदा हो गई है कि अगर राहुल गांधी फिर से कमान संभालने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो फिर विकल्प क्या होगा ? पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के भीतर इन विकल्पों को लेकर मंथन चल रहा है कि अगर राहुल गांधी तैयार नहीं होते हैं, तो गांधी परिवार के किसी विश्वासपात्र नेता को कमान सौंपी जाए या फिर सोनिया गांधी ही अगले लोकसभा चुनाव तक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालती रहें ।
पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 21 अगस्त से आरंभ होनी है और इसे 20 सितंबर तक पूरा होना है. उधर, कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने कहा है कि मतदान के लिए डेलीगेट की सूची तैयार है. हमारी ओर से हम तैयार हैं. कांग्रेस कार्य समिति को चुनाव की तिथि तय करनी है. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद से सोनिया गांधी पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रही हैं.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं की राय है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी को अध्यक्ष पद संभालना चाहिए, हालांकि राहुल गांधी की तरफ से इस पर ‘हां’ का इंतजार है. कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ”इसमें कोई दो राय नहीं है कि ज्यादातर नेताओं और कार्यकर्ताओं की यही भावना है कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनें, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि खुद वह तैयार हों. मेरी जानकारी के हिसाब से फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद संभालने के लिए तैयार है ।
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी के अध्यक्ष नहीं बनने की स्थिति में कुछ विकल्पों और नामों पर चर्चा हो रही है. कांग्रेस से जुड़े एक सूत्र ने बताया, राहुल गांधी के अध्यक्ष नहीं बनने की स्थिति में जिन वैकल्पिक नामों को लेकर चर्चा है, उनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम प्रमुख है. उनके नाम पर गांधी परिवार को भी शायद ही कोई आपत्ति हो. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि गहलोत मुख्यमंत्री पद का छोड़कर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए इच्छुक नजर नहीं आते. उन्होंने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए गहलोत के अलावा मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, कुमारी सैलजा और कुछ अन्य नामों पर भी विचार किया जा सकता है. कांग्रेस के एक अन्य नेता ने कहा, राहुल गांधी के अध्यक्ष नहीं बनने पर एक विकल्प यह भी हो सकता है कि सोनिया गांधी अगले लोकसभा चुनाव तक अध्यक्ष पद पर बनी रहें और दो-तीन वरिष्ठ नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष अथवा उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाए. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के ‘सेंटर फॉर पोलिटकल स्टडीज’ के एसोसिएट प्रोफेसर मणींद्र नाथ ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस इस समय दुविधा की स्थिति में है. उन्होंने कहा, ”सोनिया गांधी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना कर रही हैं. राहुल गांधी को लेकर यह समस्या है कि जैसे ही उन्हें अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जाएगी, उसी समय से वह विरोधियों के निशाने पर आ जाएंगे…एक समस्या यह भी है कि गांधी परिवार के पास मनमोहन सिंह जैसा कोई विश्वासपात्र व्यक्ति नहीं है. मणींद्र नाथ ठाकुर ने कहा कि फिलहाल कांग्रेस के पास एक बेहतर विकल्प यही है कि सोनिया गांधी अध्यक्ष रहें और उनके साथ कुछ नेता प्रमुख सहयोगी की भूमिका में हों।

9) इसे कहते हैं देश की बेटी , अमेरीका ने दिया यह सम्मान

अपनी उड़ानों के लिए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकीं भारतीय पायलट जोया अग्रवाल को SFO विमानन संग्रहालय (म्यूजियम) में जगह दी गई है। कैप्टन जोया एयर इंडिया के विमान बोइंग-777 की वरिष्ठ पायलट हैं। उनके पास करीब 10 साल से भी अधिक का उड़ान का अनुभव है। जोया अग्रवाल उत्तरी ध्रुव (नॉर्थ पोल) के ऊपर विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट हैं। उन्होंने नॉर्थ पोल के ऊपर लगभग 16,000 किलोमीटर की रिकॉर्ड-तोड़ दूरी तय की थी। 2021 में पहली बार, जोया अग्रवाल के नेतृत्व में एयर इंडिया की एक ऑल वूमेन पायलट टीम ने अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को ( SFO ) से भारत के बेंगलुरु शहर तक नॉर्थ पोल को कवर करते हुए दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग को कवर किया था। अमेरिका स्थित विमानन संग्रहालय एयर इंडिया की सभी महिला पायलटों की उपलब्धि से प्रभावित हुआ और इस तरह उन्होंने अपने संग्रहालय में पायलट को जगह की पेशकश की। कैप्टन जोया अग्रवाल ने बताया कि वह सैन फ्रांसिस्को एविएशन लुइस ए टर्पेन एविएशन म्यूजियम में पायलट के रूप में जगह पाने वाली एकमात्र इंसान हैं। इसे आमतौर पर एसएफओ एविएशन म्यूजियम के नाम से जाना जाता है। कैप्टन जोया ने बताया, “मैं यह देखकर चकित थी कि मैं वहां पर एकमात्र जीवित चीज हूं, मैं तहे दिल से आभारी हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं यूएसए में एक प्रतिष्ठित विमानन संग्रहालय का हिस्सा हूं।

10) शेख हसीना प्रधानमंत्री, बांग्लादेश

शे ख हसीना चार दिन की यात्रा पर 5 सितंबर को भारत आएंगी। वे पिछली बार 2019 में भारत आई थीं। इस यात्रा में दोनों देशों के बीच सीमा प्रबंधन, नदी बंटवारा व विकास में सहयोग जैसे मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी व हसीना के बीच 6 सितंबर को द्विपक्षीय वार्ता होगी। वे जयपुर भी जाएंगी।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button