*सोशल मीडिया में व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को मिलेंगी और अधिक शक्तियां: सूत्र*
Tricity times social media update
ट्राई सिटी टाइम्स सोशल मीडिया अपडेट
Tech-Tct
संकलन : नवल किशोर शर्मा
व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को मिलेंगी और अधिक शक्तियां
व्हाट्सएप पर ग्रुप एडमिन को अब और भी ज्यादा शक्तियां मिलने वाली हैं, जिससे वह पहले से बेहर तरीके से किसी ग्रुप में आने वाले मैसेज को मैनेज कर पाएंगे। iOS पर बीटा यूजर्स के लिए एक नए फीचर को रोल आउट किया जा रहा है, जिसके आने के बाद से वह ग्रुप में आने वाले किसी भी मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही रोल आउट किया गया है।
सभी यूजर्स को यह फीचर मिलने में अभी थोड़ा समय लगेगा। iOS यूजर्स को अभी हाल ही में डिलीट किए मैसेज को फिर से प्राप्त करने की सुविधा मिली थी। जिसके बाद यह एक और बड़ा अपडेट उनके लिए आ रहा है । रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि आप एक ग्रुप के एडमिन है और आप दूसरे यूजर्स द्वारा भेजे गए मैसेज को नहीं हटा पा रहे हैं, तो कृपया भविष्य में किसी अपडेट का इंतजार करें, क्योंकि आने वाले हफ्तों में यह सभी यूजर्स के लिए एक्टिवेट किया जाएगा. इस अपडेट को WhatsApp ग्रुप एडमिन के लिए एक बड़ा जरूरी अपडेट माना जा रहा है, क्योंकि इसकी सहायता से वे अपने व्हाट्सएप ग्रुप को पहले से कहीं बेहतर तरीके से मॉडरेट कर पाएंगे. वहीं ग्रुप एडमिन जब भी किसी मैसेज को डिलीट करेगा, तो दूसरे यूजर्स को दिखाई देगा कि ग्रुप एडमिन ने एक मैसेज डिलीट किया है।
एंड्रॉयड मोबाइल्स के लिए यह फीचर एक अपडेट की शक्ल में भेजा जाएगा जिसकी तैयारी WhatsApp पूरी करने वली है ।
साथ ही साथ कई प्रकार की नई emoji भी प्रदान की जाने का प्रावधान है !