*Tricity times Chandigarh Panchkula Haryana news 23 August 2022*
Tricity times Chandigarh Panchkula Haryana news
23 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स पंचकूला चंडीगढ़ हरियाणा समाचार
23 अगस्त 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) चंडीगढ़: योजना- स्कूल ड्रॉप आउट के लिए बच्चों की आयु-वर्ग के अनुसार ट्रैकिंग प्रणाली तैयार करेगा विभाग
2) चंडीगढ़ःराज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में रैशनलाइजेशन पॉलिसी के खिलाफ जारी शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के आंदोलन को कांग्रेस की तरफ से समर्थन का किया ऐलान
3) चंडीगढ़- भारत उद्यमिता के बल पर पूरे विश्व में करेगाएक मुकाम हासिल:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
4) करनाल: शिरोमणि अकाली दल के हरियाणा से जुड़े पदाधिकारियों ने दिए एक साथ इस्तीफे, नए दल का एलान, लगाए आरोप
5) हिसार- आर्मी कैंट में अग्निवीर भर्ती:जींद, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के 1400 उम्मीदवारों ने रैली में लिया हिस्सा
6) कुरूक्षेत्र- पिहोवा में नगर पालिका हाउस की बैठक:वार्ड-8 में बनेगा इनडोर स्टेडियम; गोचरान में खाली पड़ी जमीन पर बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
7) चरखी दादरी- प्रशासन ने लगाई धारा 144:लंपी वायरस के मामलों को लेकर गांवों में जागरूकता और वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश
8) भिवानी- BJP की पंचायत चुनाव को लेकर बैठक:कैप्टन अभिमन्यु बोले- कार्यकर्ताओं के बल पर मिलेगी जीत; गांवों में सक्रियता बढाएं
9) हिसार- ई-क्षतिपूर्ति पर दें फसल नुकसान का ब्यौरा:किसानों की सहूलियत के लिए पोर्टल लांच; वेरेफिकेशन और मुआवजे में आएगी पारदर्शिता
10) यमुनानगर- ट्रांसफर ड्राइव पर बोले कंवर पाल गुर्जर:प्रोटेस्ट का कोई मतलब नहीं; पहले भी यूनियन से बातचीत हुई, आज दोबारा बुलाया
11) अंबाला- बसपा का विरोध प्रदर्शन:ज्ञापन सौंपकर बोले- राजस्थान सरकार को बर्खास्त करके लागू करें राष्ट्रपति शासन
12) झज्जर- मुंडा खेड़ा में स्कूल पर जड़ा ताला:नई शिक्षा नीति पर भड़के ग्रामीण, बोले- टीचरों के बिना बच्चे कैसे पढ़ेंगे
13) चंडीगढ़/पंचकूला- मुख्यमंत्री हाऊस घेरने जा रहे टीचर्स को पुलिस ने रोका: चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण; शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद पंचकूला पहुंचे शिक्षक
14) चरखी दादरी में ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध: चंदेनी, पालड़ी व झिंझर विरही कलां गांवों में ग्रामीण सरकारी स्कूलों में बैठे धरने पर
15) रेवाड़ी में ग्राम बिसोहा के सरकारी स्कूल पर जड़ा गया ताला: नई तबादला नीति से ग्रामीण खफा ; बोले- विद्यालय में शिक्षक नहीं, हमारे बच्चों को कौन पढ़ाएगा ! जब शिक्षक ही नहीं हैं तो स्कूल को बंद कर देना ही उचित है
16) रोहतक- सड़कों पर उतरी ABVP, तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा