Mandi /Chamba /Kangra

*Rotary Women and child care Hospital,Thakurdwara मे 27 अगस्त 2022 को हृदय रोग संबंधी super speciality free OPD लगेगी*

*Vidya Bhupendra Rotary Women and child care Hospital,Thakurdwara Palampur मे 27 अगस्त 2022 को हृदय रोग संबंधी super speciality free OPD लगेगी*

Tct
Tct chief editor

Vidya Bhupendra Rotary Women and
child care Hospital thakurdwara Maranda Palampur  द्वारा 2 हफ्तों के भीतर ही लोगों की सुविधा के लिए सुपर स्पेशलिटी कैंप लगाया जा रहा है। अभी हाल ही में मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के गैस्ट्रोएनोलोजिस्ट विभाग के डायरेक्टर डॉ रणधीर सूद द्वारा लोगों की
सुविधा के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बहुत से मरीजों का निरक्षण करके उन्हें सुपर स्पेशलिटी की सुविधा free मे प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त डॉ रणधीर सूद द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि यहां पर मेदांता हॉस्पिटल की एक सुपर स्पेशलिटी ओपीडी समय-समय पर लगाई जाएगी। इससे यहां के लोगों को बहुत लाभ होने वाला है।

इसी तरह से रोटरी आई फाउंडेशन की मैनेजमेंट ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हृदय रोग की जांच व परामर्श के लिए कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अमित वर्मा DM medicines( Gold medalist,) MBBS (Gold medalist ) DM cardiology( DMCH Ludhiana) के नेतृत्व एक टीम वूमेन चाइल्ड केयर हॉस्पिटल ठाकुर द्वारा में 27 अगस्त 2022 को सुबह10 बजे से दोपहर 2 बजे तक (कार्डियोलॉजी) हृदय रोग कि सुपर स्पेशलिटी कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इससे लोगों को घर द्वार बैठे ही सुपर स्पेशलिटी सेवाएं ठाकुरद्वारा में ही मिल

जो भी लोग इस सुपर
स्पेशलिटी ओपीडी में आना चाहते हैं वह निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार निम्नलिखित फोन नंबर पर अपने ओपीडी का समय निर्धारित करवा ले

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button