Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachal

*धर्मशाला के युद्व संग्रहालय को भव्य रूप किया जाएगा प्रदान: डीसी लंबित कार्यों को समयबद्व पूरा करने के दिए निर्देश*

Tct
Tct chief editor

धर्मशाला, 31 अगस्त। धर्मशाला में युद्व संग्रहालय को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा इस के लिए प्रशासन ने पूर्व सैन्य अधिकारियों के साथ मिलकर विस्तृत प्लान भी तैयार किया है, प्लान के अनुरूप ही दूसरे चरण का कार्य आरंभ किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बुधवार को संग्रहालय प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने सभी विभागीय अधिकारियों को लंबित कार्यों को समयबद्व पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि धर्मशाला का शहीद स्मारक तथा युद्व संग्रहालय देश के अमर जवानों तथा देश की शौर्य गाथाओं को समर्पित है तथा यहां पर देश ही नहीं अपितु विदेशों से भी पर्यटन घूमने के लिए आते हैं।
उन्होंने कहा कि युद्व संग्रहालय में विभिन्न युद्वों की तोपें, विमान इत्यादि भी प्रदर्शित किए गए हैं इसके साथ ही पदक विजेताओं की जीवन गाथाओं की जानकारी भी संजो कर रखी गई है जो कि सभी नागरिकों के लिए प्ररेणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को भी देश की शौर्य गाथाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि युवा पीढ़ी में भी देश भक्ति का निर्माण हो सके।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि युद्व संग्रहालय के दूसरे चरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है तथा कार्यों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं।
इस अवसर पर एडीसी गंधर्वा राठौढ, एसडीएम शिल्पी बेक्टा, उपनिदेशक सैनिक कल्याण विभाग कर्नल चहल सहित संग्रहालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Anil sood tct Sr.Executive Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button