Tricity times Chandigarh, Panchkula, Haryana news bulletin
31 August 2022
ट्राईसिटी टाइम्स चंडीगढ़, पंचकूला, हरियाणा समाचार बुलेटिन
31 अगस्त 2022
बुधवार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) चंडीगढ़- हाईकोर्ट: कांस्टेबल के 6600 पदों पर चयनित आवेदकों को नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक 9 सितंबर तक बढ़ी
2) चंडीगढ़/महेंद्रगढ़: वार्डों के आरक्षण की सूची मिलते ही होगी पंचायत चुनाव की घोषणा, राज्य चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी
3) चंडीगढ़: हरियाणा युवा कांग्रेस ने प्रदेश भर में छेड़ा “स्कूल बचाओ-शिक्षा बचाओ” आंदोलन
4) हिसार- सोनाली हत्याकांड में हरियाणा आ रही गोवा पुलिस:गुरुग्राम के फ्लैट की तलाशी लेगी, परिवार बोला- हमारी मौजूदगी में ही खोलें फ्लैट
5) चंडीगढ़: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, देश नहीं बल्कि पार्टी को बचाने की है कवायद: कृषि मंत्री
6) करनाल: कर्ण स्टेडियम में दो सितंबर से 33वीं नार्थ जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज, नार्थ जोन मीट में हरियाणा सहित कई प्रदेशों के एथलीट जुटेंगे
7) कुरूक्षेत्र: धर्मनगरी में अगले 10 दिनों तक गणपति उत्सव की धूम, बप्पा के स्वागत में सजे पंडाल, आज होंगे विराजमान
8) चरखी दादरी- लंपी वायरस: 40 और गायों में मिले लक्षण, 31600 का हो चुका टीकाकरण
9) जींद: परिवहन विभाग जींद डिपो को दूसरे चरण में भी नहीं मिल पाई ई टिकटिंग मशीन, रोडवेज कर्मचारियों में रोष व्याप्त
10) भिवानी- मिशन एडमिशन: कॉलेजों में स्नातक के विभिन्न कोर्सों से दाखिला से वंचित 7000 विद्यार्थियों के लिए दूरस्थ शिक्षा बनेगी सहारा, दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के लिए एमडीयू रोहतक, केयू कुरुक्षेत्र, जीजेयू हिसार, इग्नू, सीडीएलयू सिरसा आदि विश्वविद्यालयों को प्राथमिकता
11) हिसार- Sonali Phogat: बेटी यशोधरा बोली- गोवा पुलिस पर नहीं भरोसा, CBI जांच में देरी से साक्ष्य हो सकते हैं खत्म
12) सोनीपत- शिक्षा पर भारी पड़ी तबादला नीति : किसी स्कूल में बढ़ाए पद तो किसी में कर दिए खत्म, सबसे अधिक विज्ञान विषय के अध्यापक प्रभावित
13) नारनौल: स्नातक प्रथम वर्ष में रिक्त सीटों पर फिजिकल काउंसिलिंग के माध्यम से दाखिला जारी, महिला कॉलेज में 334 व पीजी कॉलेज में 475 सीटें रिक्त
14) सोनीपत: भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र (साई), सोनीपत में ट्रायल के आधार पर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए 20 पहलवानों का चयन , सोनीपत के पंकज ने शानदार प्रदर्शन कर राहुल अवारे को हरा सर्बिया का टिकट कटाया
15) रेवाड़ी- वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के कार्य में लाएं तेजी : जिलाधीश
16) फतेहाबाद: आरटीपीसीआर लैब का ट्रायल शुरू, माइक्रोबायलॉजिस्ट को प्रभार, इसके बाद औपचारिक रूप से अस्पतालों में कोरोना आरटीपीसीआर सैंपलिंग शुरू
17) फरीदाबाद/बल्लभगढ़: जहां हुआ था अंतिम संस्कार वहीं बनेगी शहीद मनोज भाटी की समाधि- उपायुक्त विक्रम।