*पालमपुर के माउंट व्यू होटल के प्रांगण में, हिमालय बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन द्वारा पालमपुर का “मेन बॉडी बिल्डिंग” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*
आज पालमपुर के माउंट व्यू होटल के प्रांगण में हिमालय बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन पालमपुर मे बॉडी जूनियर जूनियर मेन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आज अंतिम चरण में 25 प्रति भाइयों ने हिस्सा लिया एक सादे समारोह में संजीव सोनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा प्रतिभागियों और विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की।
प्रतियोगिता के विजेता सुमित सैनी को ₹10000 नकद इनाम दिया गया।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रवि थापा को ₹3000 का इनाम सप्लीमेंट के रूप में प्रदान किया गया।
वीरेंद्र सिंह ने ओवरऑल रनरअप का खिताब जीता।
हिमालयन बॉडी बिल्डिंग के फाउंडेशन के चेयरमैन विकास ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में इस प्रतियोगिता का आयोजन करना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है जिससे यहां के तथा आसपास के राज्यों के युवाओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला तथा इस इवेंट के बारे में लोगों को जानने और समझने का मौका मिला ।
समारोह में प्रेसिडेंट रक्षक महाजन जनरल सेक्रेटरी विशाल कटोच तथा मीडिया प्रभारी ज्ञान गोमा उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि संजीव सोनी ने हिमालयन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन पालमपुर द्वारा की गई इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि इस तरह के प्रयास भविष्य में भी किए जाने चाहिए ताकि पालमपुर के व्यापार और युवाओं को और अधिक अवसर प्राप्त हो सकें।