Morning news

*Tricity times morning news bulletin 09 September 2022*

Tct
Tct

Tricity times morning news bulletin 09 September 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 सितम्बर, 2022 शुक्रवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |आज है गणेश विसर्जन|
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) नहीं रहीं ब्र‍िट‍िश महारानी एलिजाबेथ, 96 साल की उम्र में हुआ निधन…

Queen Elizabeth dynasty

2) पीएम मोदी ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर जताया दुख, कहा- उनकी दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा…

 

3) गुलामी की एक और पहचान मिटी, कर्तव्य पथ से नेताजी का जिक्र कर PM मोदी ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना

4) पीएम मोदी बोले- गुलामी का प्रतीक राजपथ अब इतिहास की बात, अखंड भारत के पहले प्रधान थे नेताजी

5) पीएम ने कहा, “अगर आजादी के बाद हमारा भारत सुभाष बाबू की राह पर चला होता तो आज देश कितनी ऊंचाइयों पर होता! लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद हमारे इस महानायक को भुला दिया गया। उनके विचारों को, उनसे जुड़े प्रतीकों तक को नजरअंदाज कर दिया गया

6) पीएम ने कहा- यदि आज राजपथ कर्तव्यपथ बना है और जॉर्ज पंचम की मूर्ति को हटाकर नेताजी की मूर्ति लगी है, तो ये गुलामी की मानसिकता के परित्याग का उदाहरण नहीं है। यह ना तो शुरुआत है, ना ही अंत है। देश अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे सैकड़ों कानूनों को बदल चुका है

7) नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी हुईं भावुक, बोलीं- मेरे पिता आजाद भारत में पैर नहीं रख सके, आज उन्हें जगह मिल गई

8) विपक्षी दलों में अपनी-अपनी हैसियत साबित करने के लिए चल रहा है आपसी संघर्ष, राहुल की यात्रा पर बोली भाजपा

9) राहुल ने पहले दिन की 20 किलोमीटर की यात्रा, कांग्रेस बोली- हम नए अवतार में सामने आएंगे.
10) अमित शाह के दौरे से पहले लोगों को अलर्ट रहना होगा, कोई झगड़ा कराना चाहे तो भी न करें: नीतीश कुमार

11) महंगा हुआ विदेशों में चावल भेजना, सरकार ने लगाया एक्सपोर्ट टैक्स, सरकार ने गैरबासमती चावल के कुछ वैराइटी के निर्यात पर 20 फीसदी एक्सपोर्ट टैक्स लगा दिया है

12) किसान और सरकार की लड़ाई में गवर्नर पद छोड़ किसान का दूंगा साथ- सत्यपाल मलिक

13) भारत ने जीत के साथ किया एशिया कप का अंत, विराट कोहली से भी कम रन बना सकी अफगानिस्तान की टीम

14) कोहली का ‘विराट इंतजार’ खत्म,  33 महीने बाद लगाया शतक, टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, 71वें शतक से लेकर पहली T20I सेंचुरी तक, किंग कोहली ने अपने नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड

15) डोनाल्ड ट्रंप बोले: मेरे दोस्त पीएम मोदी कर रहे शानदार काम, भारत का मुझसे बेहतर मित्र कोई नहीं

16) नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल में पहला स्थान हासिल करते हुए इतिहास रच दिया। नीरज चोपड़ा डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

17) अगले बरस तु जल्दी आ, बप्पा चालले आपला गांवाला, पंडालों में भक्तगणों की भीड़, गणपति बप्पा मौरया, पुढच्या वर्षी लवकर या..

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button