Morning news

*Tricity times morning news bulletin 13 September 2022*

 

Tct

Tricity times morning news bulletin 13 September 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 सितम्बर, 2022 मंगलवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |
आश्विन कृष्ण पक्ष तृतीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |आज है अंगारकी चतुर्थी तथा संकष्टी गणेश चतुर्थी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) भारत और चीन के बीच PP-15 पर डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया पूरी, गिराए गए बंकर

2) दंगा और पुलिस पर हमले में AAP के दो विधायक दोषी करार, 21 सितंबर को होगी सजा पर सुनवाई

3) PM मोदी ने ग्रेटर नोएडा में आज वर्ल्ड डेयरी समिट का किया उद्घाटन, 50 देशों के लगभग 1500 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

4) गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी, काला जठेरी गैंग समेत NIA ने 50 जगहों पर मारी रेड

5) Indian Broken Rice: दुनिया के सबसे बड़े चावल निर्यातक भारत ने लगाया टूटे चावल के निर्यात पर बैन, चीन में दिख सकता है खाद्यान्न संकट

6) अमित शाह : उग्रवादी संगठनों से बातचीत के बीच अमित शाह ने की नगा समूहों से मुलाकात, समृद्ध पूर्वोत्तर बनाने पर जोर

7) पीछे हट रही रूसी फौज; 20 ठिकाने यूक्रेनी सेना के कब्जे में आए, खार्कीव, पोल्टावा और सुमी से हजारों सैनिकों का पलायन

8) ज्ञानवापी केस: ‘1991 का पूजा कानून लागू नहीं’, हिंदू पक्ष के हक में फैसला

9) ज्ञानवापी पर फैसले के बाद अब आगे क्या:मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन का अधिकार मिल जाए तो भी नमाज पर असर नहीं

10) केजरीवाल को ऑटो में बैठने से गुजरात पुलिस ने रोका, बीच सड़क पर जमकर हंगामा

11) गुजरात पुलिस ने केजरीवाल को ऑटो में बैठने से रोका:CM बोले- आप जबरदस्ती सुरक्षा दे रहे हैं; ऑटो ड्राइवर के घर डिनर के लिए जा रहे थे

12) पीएम मोदी जन्मदिन : पीएम मोदी की मौजूदगी में कूनो नेशनल पार्क में छोड़े जाएंगे 8 चीते, नामीबिया से लाए जा रहे हैं भारत

13) आर्टिकल 370 पर भिड़े कश्मीर के दो पूर्व CM:महबूबा बोलीं- 370 की वापसी होगी, आजाद ने कहा था- आर्टिकल बहाली के सपने न देखें

14) NCP मीटिंग से जाने के सवाल पर भड़के अजित पवार:कहा- मैं नाराज नहीं हूं; अब क्या स्टाम्प पर लिखकर दे दूं

15) जम्मू-कश्मीरः शोपियां में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर, सुरक्षाकर्मी घायल

16) आम लोगों को राहत नही, अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7 फीसदी पर पहुंची

17) सोनाली फोगाट की हत्या की सीबीआई जांच को गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी: सूत्र

18) 8 महीने में चौथी बार हरियाणा में मिला 1.5 किलो RDX, पाकिस्तान कनेक्शन कॉमन

19) अमरावती Pharmacist मर्डर केस : NIA ने फार्मासिस्ट कोल्हे के फरार हत्यारोपित शहीम अहमद पर दो लाख का रखा इनाम

20) पुलिस ने नहीं दी अनुमति, फिर भी BJP ने ‘नबान्न चलो अभियान’ के लिए बुक किया ट्रेन, कल ममता सरकार से टकराव तय

21) सरबजीत सिंह की बहन के बाद अब पत्नी की मौत, फतेहपुर में सड़क हादसे की हुई शिकार

22) टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी

23) साऊथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज की टीम इंडिया का ऐलान, शमी की हुई वापसी

Tricity times विस्तृत समाचार

1)चंडीगढ़ – मुख्यमंत्री के साथ किसानों नेताओं की वार्ता सफल

बैठक के बाद किसान नेता सुरेश कोन्थ का बयान

शामलात जमीनों के मालिकाना हक पर कानून को भरोसा

नए सत्र में कानून लाएगी सरकार – किसान नेता

फसलों की गिरदावरी को लेकर भी सकारात्मक वार्ता

गन्ना बकाया भुगतान को लेकर भी हुई बातचीत.

2) अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 19 नवंबर से

कुरूक्षेत्र: हरियाणा के कुरूक्षेत्र में आगामी 19 नवंबर से 6 दिसंबर 2022 तक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष गीता जयंती का मुख्य महापर्व 4 दिसंबर 2022 को है। इस दौरान 29 नवंबर से 4 दिसंबर 2022 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने जानकारी दी कि इस अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

3) दुखद:पाकिस्तान जेल में जासूसी कांड में मारे गए सरबजीत सिंह की पत्नी का सड़क दुर्घटना में देहांत

पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में मारे गए सरबजीत सिंह की पत्नी सुखप्रीत कौर का सड़क हादसे में निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को सुखप्रीत कौर अपनी बेटी स्वप्नदीप से मिलने के लिए अपने पड़ोसी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अमृतसर जा रही थी। जब सुखप्रीत कौर अमृतसर के खजाना चौक पर पहुंचीं तो वह मोटरसाइकिल से पीछे गिर गईं, जिससे उनके सिर पर गहरी चोट आई। इसके बाद तुरंत उन्हें अमृतसर के महाजन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई। सुखप्रीत कौर का अंतिम संस्कार आज सुबह भिखीविंड के श्मशान घाट में ही होगा। बता दें कि इसी साल जून महीने में सरबजीत की बहन 60 वर्षीय दलबीर कौर का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। उन्होंने पाकिस्तान में बंद भाई को भारत लाने के लिए मुहिम छेड़ी थी। सरबजीत सिंह की बहन दलबीर दिसंबर 2016 में भाजपा में शामिल हुई थीं। वह 2005 में BJP के तब नजदीक आई थीं जब वह अपने भाई को जेल के बाहर निकालने के लिए संघर्ष कर रही थीं।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button