Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 15 September 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 15 September 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 सितम्बर, 2022 गुरुवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष पंचमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

ट्राई सिटी प्रादेशिक समाचार

1) गग्गल : जीवन की जंग हारा घायल नवयुवक रोहित, RPGMC टांडा में सुबह 4 बजे ली अंतिम साँस

गांव रछियालू, गगल (कांगड़ा) पुलिस थाना गगल के तहत 8 सितंबर को मारपीट में घायल पीड़ित रोहित ने उपचार के सातवें दिन टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया और परिवारजनों को बिलखते सिसकते छोड़ गया । जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह करीब 4:00 बजे रोहित की मृत्यु हो गई। इससे रछियालु गांव के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद वीरवार दोपहर को पुलिस के सख्त पहरे के बीच मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस स्टाफ आरोपी युवक सचिन पर समुचित यथोचित कार्यवाही करने में अनावश्यक देरी तथा आनाकानी कर रहा था । जिस के बाद परिजनों ने थाने का घेराव किया और पुलिस उपाधीक्षक मदन धीमान को आपबीती सुनाई, जिसके बाद द्रवित होते हुए पुलिस उपाधीक्षक ने तुरन्त आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया ! बकौल प्रत्यक्षदर्शियों और रोहित के परिवारजनों के, आरोपी सचिन ने ही झगडे और मारपीट की शुरुआत की थी और रोहित पर जानलेवा हमला किया था । आसपास के लोगों की मानें तो आरोपी सचिन पूर्व में भी बात बेबात लोगों से झगड़ा मोल लेता रहा है ।

2) अंद्रेटा (पालमपुर)
तहसील पालमपुर उप तहसील पंचरुखी के साथ लगते गांव अंद्रेटा में ग्रामीणों को धमकाने वाले पंजाबी गुंडों को धर दबोचा गया ।

यह सभी लोग तीन गाडियों में बैठ कर चंडीगढ़ से एक महिला के साथ आए थे । इस महिला का अपने पड़ौसी से भूमि विवाद चल रहा था और पड़ौसी द्वारा जमीन पर दीवार बना दी गई थी ।

एकाएक ही समस्त अवांछित गुंडे मेहमान पधारे और हथौड़े तथा रोड से दीवार का एक हिस्सा गिरा डाला । जब भूमि के मालिक द्वारा शोर मचाने पर बीच बचाव में स्थानीय लोग इकट्ठे हुए तो उक्त गुंडों ने तलवारें लहराना शुरू कर दिया और स्थानीय आगंतुकों को धमकाने लगे ।

लेकिन जब स्थानीय लोगों का संख्या बल बढ़ने लगा तो गाडियों मे बैठ कर महिला तथा गुंडे फरार हो गए, जिन्हें बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस ने पकड़ लिया और थाने ले आए । खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष अपनी अपनी बात पर अड़े हुए थे ।

3) पालमपुर tct : नगर निगम पालमपुर के आयुक्त द्वारा नगर निगम के दस्तावेज गुम होने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.।

मामला एक अहम दस्तावेज के गुम / गायब हो जाने को लेकर हुआ है.।

पालमपुर थाना की पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मिली शिकायत में संयुक्त आयुक्त ने कहा है कि नगर निगम पालमपुर की हाउस कार्यवाही का अहम कागज गुम है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि यह कागज किसने गुम किया है। इसकी पुलिस एक एक तह तक पहुंचेगी ।

अन्य Tct समाचार

1) राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से बात की, पाकिस्तान को F-16 के लिए भेजी जा रही मदद पर जताई चिंता।

2) J&K: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए, सर्च ऑपरेशन जारी।

3) चीनी कंपनियों पर कसता जा रहा ED का शिकंजा, नए सिरे से छापेमारी।

4) झूठा निकला भगवंत मान का दावा, BMW ने कहा- नहीं खोलने जा रहे पंजाब में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट।

5) अब कोरोना को काबू करने के नाम पर उइगरों का नरसंहार कर रहा चीन! घरों में भूखा बंद करने का आरोप।

6) 1 TMC समर्थक पर हमला हुआ तो BJP के 2 पीटे जाएंगे- ममता के मंत्री के बिगड़े बोल।

7) SBI बना देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक, HDFC- ICICI पहले से ही क्लब में।

8) ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, भारत की ओर से अर्पित करेंगी श्रद्धांजलि।

9) पार्थ-अर्पिता की जमानत पर सुनवाई कोर्ट में ही रोने लगी अर्पिता मुखर्जी; पार्थ बोले- चैन से जीने दो, मैंने एक रुपए नहीं खाया।

10) Rajasthan News ACB ने घूस लेते अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी को किया गिरफ्तार, बच्चों के पोषाहार में लेता था कमीशन।

11) SCO Summit 2022 समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन आज, पीएम मोदी समेत सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष होंगे शामिल।

12) इंडिया रूस सम्बन्ध रूस ने भारत के हितों के प्रति जताई प्रतिबद्धता, कहा- तय समय पर होगी एस-400 डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति।

13) पेट्रोलिंग प्वाइंट-15 से भारत, चीन का पीछे हटना सीमा पर ‘एक समस्या कम’ होने जैसा जयशंकर

14) मनी लांड्रिंग केस जैकलीन फर्नांडिस से 8 घंटे तक सवाल, कल नोरा फतेही को पूछताछ के लिए बुलाया।

15) मोदी कैबिनेट का फैसला:5 राज्यों की 15 जातियां अनुसूचित जनजाति में शामिल।

16) मस्कट में उड़ान से ठीक पहले एयर इंडिया के प्लेन में लगी आग, इंजन से धुआं नजर आने के बाद हुई जानकारी, वीडियो आया सामने।

17) दुनिया में खत्म होने के करीब पहुंची कोरोना महामारी? WHO चीफ का आया बयान।

18) लखीमपुर खीरी में पेड़ से लटकती मिली दलित बहनों की लाश, मां ने बताया- तीन युवक उठाकर ले गए थे।

19) रॉबिन उथप्पा ने ली रिटायरमैंट, पाक के खिलाफ ‘बाल आऊट’ में दिलाई थी भारत को यादगार जीत।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button