*डायरेक्ट एजेंट व फील्ड ऑफिसर के पद के लिए 30 सितम्बर तक करें आवेदन*
डायरेक्ट एजेंट व फील्ड ऑफिसर के पद के लिए 30 सितम्बर तक करें आवेदन
अधीक्षक डाकघर सोलन मण्डल सपरून रतन चंद शर्मा ने कहा कि भारतीय डाक विभाग, सोलन मंडल में इंसेंटिव पर डाक जीवन बीमा के विस्तार के लिए डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के डायरेक्ट एजेंट व फील्ड ऑफिसर के आवेदन पत्र मांगे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास व डायरेक्ट एजेंट के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष है व फील्ड ऑफिसर के लिए 50 से 65 वर्ष हैं।
रतन चंद शर्मा ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने दस्तावेजों के साथ डाकघर सपरून के कार्यालय में स्वयं या स्पीड पोस्ट के माध्यम से 30 सितम्बर, 2022 तक अपना आवेदन पत्र भेज सकते हैं। इस सम्बन्ध में सोलन मंडल की अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसके बारे में विस्तृत जानकारी किसी भी नजदीकी डाकघर से प्राप्त की जा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 7018577705, 01792-223850, 01792-225293 पर सम्पर्क कर सकते है।