Morning news

*Tricity times morning brief news headlines*

Tct
Bksood chief editor tct

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे थरूर, गहलोत भी दौड़ में।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ जुड़ा विवाद । जर्मनी में जिस प्लेन से उन्हें आना था, उससे उतार दिया गया। वजह उनका नशे में धुत होना बताई जा रही है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बेटे-बेटी के
साथ BJP जॉइन की, अपनी पार्टी का
भाजपा में विलय किया।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं को इंटरनेशनल कॉल पर वीडियो वायरल करने की धमकी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक का इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आया है।

महारानी एलिजाबेथ ,ll का अंतिम संस्कार संपन्न पति प्रिंस फिलिप के साथ दफनाया गया।

7 राज्यों की कांग्रेस कमेटियों ने राहुल को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव भेजा ।

पंजाब के मोगा शहर में श्मशान घाट में एलपीजी गैस भट्टी में भड़की आग 30 से ज्यादा लोग घायल/ झुलसे.

कालका-शिमला एनएच पर कुमारहट्टी के समीप बधौनी के जंगल में संदिग्ध हालात में एक युवक का शव बरामद।

हिमाचल के पालमपुर में 108 फीट ऊंचा तिरंगा लहराएगा। यह तिरंगा संयुक्त कार्यालय पालमपुर के परिसर में लगाया जाएगा। इस पर करीब 13 लाख रुपये खर्च होंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी के पोस्टर में छाईं हिमाचल की रेणुका ठाकुर।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button