*बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के चडियार गांव मतियाल से प्रदीप कुमार उर्फ रिंकु जो कि दिव्यांग है कर रहे पैरास्पोर्ट्स की तैयारी*
नवल ठाकुर
*बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के चडियार गांव मतियाल से प्रदीप कुमार उर्फ रिंकु जोकि दिव्यांग है कर रहे पैरास्पोर्ट्स की तैयारी*
शिव भोले बाबा बैजनाथ का आशीर्वाद आपके ऊपर और आपके परिवार के ऊपर हमेशा बना रहे जो जरूरतमंद की मदद के लिए आप आगे आए ………
बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के चडियार गांव मतियाल से प्रदीप कुमार उर्फ रिंकु जो कि दिव्यांग है और दिन प्रतिदिन मेहनत कर रहा है यानि पैरास्पोर्ट्स की तैयारी इस भाई को व्हीलचेयर की सख्त जरूरत थी आज समाजसेवी नीरज ठाकुर भाई डायरेक्टर सिटी केयर हॉस्पिटल गगल कांगड़ा और उनके समस्त स्टाफ ने मिल रिंकू सारी सुविधाओं से लैस ऑटोमैटिक व्हीलचेयर दे रिंकु भाई की मदद की है और भविष्य मेँ भी उसकी सहायता करने का आस्वासन दिया है । अब ये भाई इस व्हीलचेयर पर डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेवल, नेशनल लेवल तक गेम खेलने पहुंच सकता है! इनके पिता जी की मृत्यु हो चुकी है घर में इनकी माता और पत्नी है बहुत ही मेहनती हैं ये भाई जी कुछ कर के दिखाना चाहता है नीरज जी से जब बात हुई तो उन्होंने इनके अच्छे भविष्य की कामना की है और इस योगदान के लिए अपने डॉक्टर्स और स्टाफ का धन्यवाद किया ।
इस सारे नेक कार्य के लिए सिटी केयर हॉस्पिटल गग्गल कांगड़ा की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है तथा लोग उनके इस नेक कार्य के लिए बधाई संदेश भेज रहे हैं
नवल ठाकुर की रिपोर्ट