Bollywood *अवन्तिका धारावाहिक के सेट पर निर्देशका सीमा कपूर का बर्थडे मनाया गया*


अवन्तिका धारावाहिक के सेट पर निर्देशका सीमा कपूर का बर्थडे मनाया गया।

डी डी नैशनल पर चल रहे एस के मीडिया के मेघा शो अवन्तिका में विक्रमादित्य सत्र के अंतिम दिन गढ़ में इस शूटिंग का समापन हुआ।जिसमें हेमंत माहौर विनोद वत्स जयेश भार्गव आलोक कपूर अमित पांडे दुष्यन्त और अमित लेखवानी जैसे टी वी और सिनेमा के कलाकारों ने भाग लिया अवन्तिका की शूटिंग पिछले एक महीने से राजस्थान झालावाड़ में कई जगहों पर बड़े जोर शोर से चल रही थी
ये शो 22 जनवरी 2024 से हफ्ते में चार दिन सोमवार से बृहस्पतिवार को रात 9 बजे और अगले दिन प्रातः 12 बजे डी डी नैशनल पर पुनः दिखाया जाता है
यहाँ के लोकल कलाकारों और प्रसाशन का भी इस शूटिंग में भारी योगदान रहा झालावाड़ के कर्मठ ईमानदार डिप्टी कलेक्टर अजय सिंह राठौर जी का भी बहुत बड़ा योगदान रहा।
इस शो की निर्मात्री, निर्देशका,और लेखिका हैं सीमा कपूर। इस शो के DOP, अनिल मिश्रा,अजीत सिंह,भूपेंद्र सिंह,साउंड लक्ष्मण सिंह,छोटू तिवारी, ड्रोन,राजू परिहार, वस्त्र सज्जा, श्याम श्रीवास्तव आरती रावत,अनु शेख, गोपाल,शिव कुमार रूप सज्जा, राकेश तिवारी,मनीष, मुकेश मिश्रा सोमनाथ, , केश सज्जा,मीनल लीला पटेल, सेट सज्जा, देवेंद्र मिश्रा, मनोज पाटिल, डॉयरेक्शन टीम शैलेन्द्र आचार्य, विनोदशर्मा, सुशील मिश्रा, बलराम के कृष्णन, नंदिता बाजपेयी, क्रिएटिव हेड, सतीश कौशिक, गीतकार, निखिल कपूर, कास्टिंग डायरेक्टर, आयाम कपूर, अकाउंटेंट, अनिल जसवाल, लाइट, सोनू , प्रोडक्शन इंचार्ज, प्रवीण प्रोडक्शन असिस्टेंट, गजराज लाइन प्रोडयूसर, निखिल कपूर।
मुख्य कलाकार अनुकपूर,गुरशा कपूर, हेमंत माहौर ,अंकित सिंह बघेल, जयेश भार्गव, विनोद वत्स, राजीव खन्ना, ऋषभ इशारा, अविनाश देशपांडे, आलोक कपूर, अनिल पांडे , रोहित राज, अमित पांडे, सौरभ, संदीप नारायण, शांतनु, दुष्यंत मिश्रा,अमित लेखवानी, रोहित दहिया,जयसिंह, शायना खान, आयुषी नेमा, निहारिका, अनन्या, खुशुब पंचांल, सरन ,अपूर्वा महेश, माया , शालनी रावत, राज श्री, चंदा।